आजमगढ़,— थाना मुबारकपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। क्रिकेट खेलने के विवाद को लेकर हुए हमले के मामले में वांछित चल रहे अभियुक्त तारिक महमूद को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पिचरी गेट के पास से गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त एक अदद चाकू भी ओझौली मोड़ के पास ताड़ के पेड़ से बरामद किया गया।
घटना का विवरण:
दिनांक 18 जुलाई 2025 को ग्राम इब्राहीमपुर में क्रिकेट खेलने की बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसमें वादी अब्दुल समद पुत्र हाजी मु. जमीर निवासी इब्राहीमपुर द्वारा थाना मुबारकपुर में मुकदमा दर्ज कराया गया। आरोप है कि वादी के पुत्र अजीमुर्रहमान पर विपक्षियों ने लाठी-डंडों, लात-घूंसे और चाकू से हमला किया और उसे गंभीर रूप से घायल कर जान से मारने की धमकी दी थी।
पुलिस द्वारा दर्ज मुकदमा संख्या 315/2025 धारा 3(5), 115(2), 352, 351(3), 109 BNS के तहत कार्रवाई की गई, जिसकी विवेचना व०उ०नि० सुरेश सिंह यादव द्वारा की जा रही है।
इस प्रकरण में पूर्व में तीन अभियुक्तों:
- महमूदुल हसन (उम्र 51 वर्ष)
- अताउर्रहमान (उम्र 35 वर्ष)
- वामिक महमूद (उम्र 21 वर्ष)
को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
प्रभारी निरीक्षक शशि मौलि पांडेय के निर्देशन में गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर वांछित अभियुक्त तारिक महमूद पुत्र महमूदुल हसन (निवासी इब्राहीमपुर) को सुबह 11:35 बजे गिरफ्तार किया।
गिरफ्तारी करने वाली टीम:
- व0उ0नि0 सुरेश सिंह यादव
- कां. उमेश प्रजापति
- कां. इजहार अंसारी
(थाना मुबारकपुर)
पुलिस द्वारा अभियुक्त को न्यायालय में पेश कर जेल भेजने की प्रक्रिया प्रचलित है। घटना में प्रयुक्त हथियार की बरामदगी से केस में मजबूत साक्ष्य मिलने की संभावना है। पुलिस आगे की विधिक कार्रवाई कर रही है।


