आजमगढ़, : रुपये डबल करने के झांसे में आकर साइबर ठगी का शिकार हुए युवक को बड़ी राहत मिली है। थाना मुबारकपुर क्षेत्र के रहने वाले शाहिद अख्तर पुत्र जावेद आलम निवासी मोहल्ला पुरानी बस्ती के खाते से धोखे से निकाले गए ₹22,217/- की संपूर्ण राशि साइबर सेल और पुलिस की मेहनत से वापस कराई गई।
घटना का विवरण
13 जनवरी 2025 को शाहिद अख्तर ने 1930 टोल फ्री नंबर के माध्यम से साइबर पोर्टल पर शिकायत संख्या 33101250XXXXX दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया था कि उन्हें रुपये डबल करने का झांसा देकर ₹22,217 की ठगी की गई थी।
जांच के दौरान पाया गया कि उक्त राशि तेलंगाना, हैदराबाद के पदमशालीपुरम मधुबन कॉलोनी, काटेडन निवासी कोटा देवेन्द्र पुत्र कोटा ज्ञानेश्वर के बैंक खाता संख्या 999250506XXXXX (IFSC: KARB00XXX) में ट्रांसफर की गई थी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए खाते को होल्ड कराया और मामले को न्यायालय में प्रस्तुत किया।
22 जुलाई 2025 को माननीय न्यायालय के आदेश के अनुपालन में पीड़ित शाहिद अख्तर के बैंक खाते में संपूर्ण राशि ₹22,217/- वापस करा दी गई।
इस सफल कार्रवाई में निरीक्षक अपराध श्री अखिलेश शुक्ल, उपनिरीक्षक श्री आशुतोष मौर्य, कंप्यूटर ऑपरेटर मेहताब आलम और महिला आरक्षी दीक्षा मिश्रा की अहम भूमिका रही।
यह मामला न सिर्फ साइबर जागरूकता का उदाहरण है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि सही समय पर की गई शिकायत और पुलिस की तत्परता कैसे ठगी की गई रकम को वापस दिला सकती है।


