आजमगढ़: कॉलेज प्रबंधक पर शिक्षिका का धर्मांतरण कराने का आरोप, सास ने दर्ज कराया मुकदमा

शेयर जरूर कीजिए.

आजमगढ़, — जिले के अहिरौला थाना क्षेत्र स्थित सर सैयद इंटर कॉलेज के प्रबंधक पर धर्मांतरण का गंभीर आरोप लगा है। यह आरोप कॉलेज में कार्यरत एक महिला शिक्षिका की सास ने लगाया है। महिला ने आरोप लगाया है कि कॉलेज प्रबंधक ग़ालिब खान ने उसकी बहू का ब्रेनवाश कर उसे पूजा-पाठ छोड़कर रोजा-नमाज की ओर प्रेरित किया है। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

क्या है पूरा मामला

महराजगंज थाना क्षेत्र के कुम्हवट गांव निवासी राधिका मौर्य ने अहिरौला थाने में शिकायत दी कि उनके बेटे पराग मौर्य की शादी छह वर्ष पूर्व अतरौलिया थाना क्षेत्र के लोहरा गांव निवासी सीमा मौर्य से हिंदू रीति-रिवाज से हुई थी। सीमा सर सैयद इंटर कॉलेज, गौसपुर में एक एनजीओ के माध्यम से कंप्यूटर शिक्षिका के पद पर कार्यरत है, जबकि उसका पति पराग मौर्य सहारनपुर में बिजली विभाग में अवर अभियंता है।

शिकायतकर्ता राधिका मौर्य के अनुसार, कॉलेज के प्रबंधक ग़ालिब खान ने उसकी बहू को बहला-फुसलाकर धर्मांतरण की ओर प्रेरित किया। उनका आरोप है कि सीमा अब पूजा-पाठ नहीं करती बल्कि रोजा और नमाज अदा करती है। साथ ही वह कॉलेज परिसर में बने स्टाफ क्वार्टर में ही रह रही है और ससुराल जाने से इनकार कर रही है।

पति के पास भेजने से किया मना

राधिका मौर्य ने आरोप लगाया कि जब भी उनका बेटा सीमा को सहारनपुर ले जाता है, तो ग़ालिब खान वीडियो कॉल कर उसे वापस बुला लेते हैं और ट्रेन का टिकट तक भिजवा देते हैं। सीमा अब अपने पति व ससुरालजनों से पूरी तरह कट चुकी है और कॉलेज प्रबंधक के इशारे पर चल रही है। सास का यह भी आरोप है कि ग़ालिब खान द्वारा सीमा को जान-माल की धमकी भी दी जाती है।

प्रबंधक ने आरोपों से किया इनकार

वहीं, कॉलेज के उप-प्रबंधक ग़ालिब खान ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि सीमा उनके कॉलेज में एक एनजीओ के माध्यम से कार्यरत है और कॉलेज परिसर में बने आवास में अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ रह रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि सीमा का अपने ससुराल वालों से व्यक्तिगत विवाद है, जिससे उनका कोई लेना-देना नहीं है।

पुलिस का बयान

इस मामले में अहिरौला थाने के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया कि महिला की ओर से तहरीर मिली है। प्राथमिक जांच में मामला पति-पत्नी के बीच पारिवारिक विवाद का प्रतीत हो रहा है। पुलिस द्वारा सभी पहलुओं की गहनता से जांच की जा रही है

Join Us

Leave a Comment