आजमगढ़:थाना रौनापार पुलिस को मिली बड़ी सफलता: हिस्ट्रीशीटर व ₹10,000 का इनामी समेत तीन अभियुक्त चोरी की दो मोटरसाइकिलों के साथ गिरफ्तार

शेयर जरूर कीजिए.

आजमगढ़ की रौनापार पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने एक हिस्ट्रीशीटर और थाना कोतवाली आजमगढ़ के ₹10,000 के इनामी समेत कुल तीन अभियुक्तों को चोरी की दो मोटरसाइकिलों के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में जयहिंद यादव, आकाश पटेल और अरमान अहमद शामिल हैं।

वादी प्रदीप कुमार, निवासी ग्राम कांखभार, थाना रौनापार, ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 12 जुलाई 2025 को उनकी बाइक (UP54P4920) कांखभार स्थित देशी शराब की दुकान से चोरी हो गई थी। इस पर थाना रौनापार में अज्ञात अभियुक्तों के खिलाफ मु0अ0सं0 266/2025 धारा 303(2) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। विवेचना उ0नि0 विवेक सिंह द्वारा की जा रही थी।

मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने ग्राम सहनूपुर पुलिया के पास देर रात लगभग 1:25 बजे तीनों अभियुक्तों को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया। पूछताछ में अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि उन्होंने ही कांखभार से बाइक चोरी की थी.

अभियुक्तों ने यह भी स्वीकार किया कि 26 मई 2025 को उन्होंने ब्रह्म स्थान मंदिर से एक बुलेट बाइक (UP50BC4915) चोरी की थी, जिसकी नंबर प्लेट हटाकर और टंकी का रंग बदलकर वे उसे बेचने की फिराक में थे। पुलिस चेकिंग की जानकारी मिलने पर वे उस बाइक को रास्ते में छोड़कर फरार हो गए थे.

Join Us

Leave a Comment