आजमगढ़ के सरायमीर थाना क्षेत्र की पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत वांछित चल रहे आरोपी सूरज सोनी को गिरफ्तार कर एक संगठित आपराधिक गिरोह पर बड़ी कार्रवाई की है। आरोपी को करछा बॉर्डर के पास शाम लगभग 6:20 बजे मुखबिर की सूचना पर दबोचा गया।
दिनांक 30 जून 2025 को गैंग लीडर रामदरश उर्फ देवा, निवासी पारा थाना सरायमीर, और उसके अन्य साथियों के खिलाफ गैंग चार्ट और तहरीर के आधार पर गैंगेस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। यह गिरोह महिलाओं को रुमाल में नकली नोटों की गड्डी दिखाकर बहला-फुसलाकर उनके गहने उतरवा लेता था और मोटरसाइकिल की नंबर प्लेट बदलकर घटनास्थल से फरार हो जाता था।
गिरोह के खिलाफ दर्ज मुकदमा – मु.अ.सं. 304/2025, धारा 2(ख)(I)/3(1), उत्तर प्रदेश गिरोहबंद और समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम 1986 के अंतर्गत दर्ज किया गया था। इस गिरोह में शामिल अन्य आरोपी हैं:
- रामदरश उर्फ देवा
- विजयभान
- रोशन उर्फ उजागिर
- दिलीप कुमार उर्फ सोनू
- मोहम्मद दानिश
- सूरज सोनी (गिरफ्तार अभियुक्त)
मुखबिर की सूचना पर थाना सरायमीर के प्रभारी निरीक्षक यादवेन्द्र पाण्डेय और उनकी टीम ने सूरज सोनी को गिरफ्तार किया। आरोपी आजमगढ़ के फूलपुर थाना क्षेत्र के भेड़िया गांव का निवासी है और उसका स्थायी पता मंगल बाजार, गल्ला मंडी, कस्बा व थाना फूलपुर है।
अभियुक्त का आपराधिक इतिहासः
- मु.अ.सं. 304/2025 – गैंगेस्टर एक्ट
- मु.अ.सं. 431/2024 – धारा 303(2), 317(2), 317(4), 3(5) बीएनएस, थाना सरायमीर
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:
- प्र0नि0 यादवेन्द्र पाण्डेय
- का0 शशिकान्त तिवारी
- का0 आशु सिद्दीकी
- म0का0 संजू सिंह


