आजमगढ़: गलती से दूसरे खाते में भेजे गए ₹33,500 साइबर टीम की मदद से आवेदक को वापस मिले

शेयर जरूर कीजिए.

आजमगढ़, — थाना फूलपुर क्षेत्र के निवासी एक युवक द्वारा विद्यालय की फीस के लिए भेजे गए ₹33,500 रुपये गलती से दूसरे के खाते में ट्रांसफर हो गए थे, लेकिन थाना फूलपुर की साइबर हेल्पडेस्क की तत्परता और सूझबूझ से यह राशि आवेदक के खाते में सुरक्षित वापस आ गई।

घटना के संबंध में जानकारी के अनुसार, मुड़ियार गांव निवासी अफ्फान पुत्र जैद ने 10 जुलाई 2025 को थाना फूलपुर के साइबर हेल्पडेस्क पर एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया। उन्होंने बताया कि 15 अप्रैल 2025 को विद्यालय की फीस भेजते समय उनसे गलतीवश ₹33,500 किसी अन्य के खाते में ट्रांसफर हो गए। जब उन्होंने संबंधित खाते के मोबाइल नंबर पर संपर्क किया, तो पैसे लौटाने से इनकार कर दिया गया।

मामले की जांच जब साइबर हेल्पडेस्क द्वारा की गई, तो पता चला कि राशि जयपुर निवासी प्रीति अग्रवाल के खाते में चली गई थी। इसके बाद थाना फूलपुर के आरक्षी दुर्गेश कुमार विश्वकर्मा ने संबंधित बैंक से संपर्क कर प्रीति अग्रवाल का विवरण प्राप्त किया और शाखा प्रबंधक तथा खाताधारक से ईमेल व दूरभाष के माध्यम से संवाद स्थापित किया।

लगातार प्रयासों और विधिक प्रक्रिया के तहत दिनांक 15 जुलाई 2025 को ₹33,500 की पूरी राशि आवेदक अफ्फान के खाते में सफलतापूर्वक वापस करा दी गई।

साइबर टीम की सराहनीय भूमिका:

  • उपनिरीक्षक अनुराग कुमार पाण्डेय, थाना फूलपुर
  • आरक्षी दुर्गेश कुमार विश्वकर्मा, थाना फूलपुर

जनहित में साइबर हेल्पडेस्क द्वारा की गई यह त्वरित कार्रवाई आम नागरिकों के लिए एक राहत की खबर है, साथ ही डिजिटल लेन-देन के दौरान सावधानी बरतने का संदेश भी देती है।

Join Us

Leave a Comment