आजमगढ़थाना जहानागंज पुलिस को चोरी की घटना का सफल खुलासा करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने इनके पास से चोरी का जेवर, नकदी और एक अवैध चाकू भी बरामद किया है।
दिनांक 28 मार्च 2025 को वादिनी बबीता शर्मा पत्नी स्व. चन्दिका विश्वकर्मा निवासी ग्राम बरहतील जगदीशपुर, थाना जहानागंज, ने थाने पर लिखित तहरीर दी थी कि अज्ञात चोर द्वारा उनके घर के बक्से व अटैची का ताला तोड़कर जेवर चोरी कर लिए गए हैं। इस संबंध में थाना जहानागंज पर मु.अ.सं. 115/25 धारा 331(4)/305 बीएनएस बनाम अज्ञात चोर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया था।मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक 15 जुलाई को थाना जहानागंज पुलिस ने उ0नि0 राहुल कुमार के नेतृत्व में दो अभियुक्तों 1. राजेन्द्र पुत्र धूरीलाल (निवासी गबीहाई, थाना अलापुर, बदायूं; हाल निवासी निजामुद्दीनपुर, थाना जहानागंज) तथा 2. जयचन्द्र राजभर पुत्र कवलधारी राजभर (निवासी ग्राम ताडी, थाना जहानागंज) को भुजही मोड़ के पास समय लगभग 2:31 बजे गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से निम्न वस्तुएं बरामद की गईं:
- एक अदद नथुनी
- एक अदद गले की सीकड़
- एक जोड़ी पायल
- एक जोड़ी झप्सा
- चोरी के विक्री से प्राप्त ₹720 नकद
- एक अदद अवैध चाकू
इस आधार पर अभियुक्तों के विरुद्ध एक अन्य मामला मु.अ.सं. 233/25 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत भी दर्ज किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त राजेन्द्र व जयचन्द्र पर पूर्व में भी कई गंभीर धाराओं के अंतर्गत मुकदमे दर्ज हैं। इनमें चोरी, आपराधिक षड्यंत्र और हथियार अधिनियम शामिल हैं।
गिरफ्तार करने वाली टीम:
- उ0नि0 राहुल कुमार
- हे0का0 अमरेश सिंह
- हे0का0 शिवध्यान पाण्डेय
- का0 अखिलेश यादव
- का0 ऋषि कुमार
थाना जहानागंज पुलिस की तत्परता से एक बड़ी चोरी की घटना का सफल अनावरण हो पाया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ जारी है और अन्य संभावित वारदातों की भी जांच की जा रही है।


- 79वें स्वतंत्रता दिवस पर आज़मगढ़ में हरिऔध कला केंद्र में झंडारोहण, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व शहीदों के परिजनों का सम्मान
- आजमगढ़ ब्रिक किल्न ओनर्स एसोसिएशन में नए पदाधिकारी निर्वाचित
- हर घर तिरंगा अभियान के तहत दुर्गा शक्ति सेवा ट्रस्ट द्वारा नगर में निःशुल्क तिरंगा वितरण
- सर्वोदय पब्लिक स्कूल में 10वां पद ग्रहण समारोह संपन्न
- आजमगढ़:शिब्ली नेशनल कॉलेज में वृहद तिरंगा मेला एवं भव्य तिरंगा म्यूज़िकल कॉन्सर्ट का आयोजन