बरदह थाना क्षेत्र में आंख फोड़ने के मामले में आरोपी प्रमोद सरोज गिरफ्तार, पुराना आपराधिक इतिहास भी आया सामनेआजमगढ़

शेयर जरूर कीजिए.

बरदह थाना क्षेत्र के जैतीपुर गांव में एक युवक की आंख फोड़ने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी प्रमोद सरोज पुत्र लल्लन सरोज (उम्र 24 वर्ष), निवासी ग्राम सिसरेडी, थाना बरदह, को मंगलवार सुबह करीब 9 बजे सराय मोहन के पास बेसो नदी पुल से मुखबिर की सूचना पर बरदह पुलिस ने गिरफ्तार किया।

क्या है मामला?

पीड़ित रामअवध सरोज ने 18 अप्रैल 2025 को थाने में तहरीर देकर बताया था कि 16 अप्रैल की रात करीब 10 बजे प्रमोद सरोज और दिलीप नामक युवक उसके घर के पास प्राकृतिक रूप से उगे गांजे के पौधे को तोड़कर पी रहे थे। जब रामअवध ने उन्हें ऐसा करने से मना किया तो आरोपी गाली-गलौज करते हुए मारपीट पर उतर आए। पीड़ित किसी तरह वहां से भाग निकला, लेकिन कुछ देर बाद जब वह घर लौट रहा था, तभी प्रमोद, दिलीप और प्रमोद का बड़ा भाई समीर सरोज ने मिलकर उसे पकड़ लिया और जमकर पीटा।

आरोप है कि प्रमोद सरोज ने मोटरसाइकिल की चाबी को रामअवध की आंख में घुसा दिया, जिससे उसकी दाहिनी आंख की पुतली बाहर निकल गई। इस गंभीर हमले के बाद पुलिस ने मुकदमा संख्या 107/25 धारा 115(2), 352, 118(1), 351(3) बीएनएस के तहत केस दर्ज किया था। बाद में विवेचना में धारा 118(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गई।

गिरफ्तार अभियुक्त प्रमोद सरोज पर पहले भी गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। वर्ष 2020 में उस पर धारा 354/504/506 आईपीसी और 7/8 पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा संख्या 94/20 दर्ज किया गया था।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:

  • उपनिरीक्षक पुनीत कुमार श्रीवास्तव
  • कांस्टेबल पंकज यादव
  • कांस्टेबल सुविन्द्र गुप्ता

बरदह पुलिस द्वारा की गई इस गिरफ्तारी को क्षेत्र में कानून व्यवस्था की दृढ़ता के रूप में देखा जा रहा है। पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है।

Join Us

Leave a Comment