जिलाधिकारी के निर्देश पर आज अपर जिलाधिकारी (वि/रा) श्री गंभीर सिंह ने नगर पालिका परिषद, बिलरियागंज का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्वच्छता, आधारभूत सुविधाओं और विभिन्न सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति का गहन जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान नगर में सड़कों के किनारे सूखे पेड़, झाड़ियाँ और उगी हुई घास को देखकर अपर जिलाधिकारी ने तत्काल कटाई कराने के निर्देश दिए। साथ ही, मार्ग प्रकाश व्यवस्था के अंतर्गत खराब पाई गई स्ट्रीट लाइटों को भी शीघ्र बदलवाने का आदेश अधिशासी अधिकारी को दिया गया।
नगर पालिका अधिशासी अधिकारी ने बताया कि प्रतिदिन तीन बार सफाई कराई जाती है, जिसे निरीक्षण के दौरान संतोषजनक पाया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्र लेकिन वंचित लोगों के विषय में अपर जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि एक टीम गठित कर उन्हें चिन्हित किया जाए और योजना का लाभ दिलाया जाए।
डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन के विषय में जानकारी देते हुए अधिशासी अधिकारी ने बताया कि कुछ वार्डों में यह व्यवस्था संचालित है। इस पर अपर जिलाधिकारी ने सभी वार्डों में नियमित कूड़ा कलेक्शन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही, प्रतिबंधित प्लास्टिक के उपयोग को रोकने के लिए नगर क्षेत्र में अभियान चलाकर जुर्माना और जब्तीकरण की कार्रवाई करने को कहा।
निरीक्षण के दौरान नगर पालिका भवन की छत पर पानी जमा और घास उगी मिली, जिसके सफाई व निकासी के आदेश दिए गए। पालिका की चारदीवारी टूटी और गेट अनुपस्थित मिला, जिस पर तुरंत मरम्मत और गेट लगाने के निर्देश भी दिए गए। उन्होंने भवन की साफ-सफाई और प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त रखने पर विशेष जोर दिया।
इसके अतिरिक्त, अपर जिलाधिकारी ने एम.आर.एफ. सेंटर का भी निरीक्षण किया, जहां सूखे कूड़े की छंटाई करते कर्मचारी सक्रिय रूप से कार्यरत मिले। सेंटर को पूरी तरह क्रियाशील पाया गया। उन्होंने सेंटर की चारदीवारी के चारों ओर वृक्षारोपण कराने के निर्देश भी दिए।
अंत में, वार्ड संख्या 25 शेखूपुर में श्री रामाश्रय से रमई तक इंटरलॉकिंग कार्य का निरीक्षण किया गया, जिसे संतोषजनक पाया गया।
इस दौरान अधिशासी अधिकारी श्री प्रदीप शुक्ला, नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री कोमल पासवान, सभासद प्रतिनिधि श्री फखरे आलम, लिपिक श्री विजय बहादुर यादव सहित कई नगरवासी उपस्थित रहे।


- हत्या की नियत से मारपीट करने वाले तीन अभियुक्त गिरफ्तार
- आजमगढ़ में वायरल आपत्तिजनक वीडियो पर पुलिस की त्वरित कार्रवाई, अभियुक्त गिरफ्तार
- गैंगस्टर एक्ट में वांछित 02 अभियुक्त गिरफ्तार कन्धरापुर पुलिस की बड़ी सफलता
- आजमगढ़: हत्या के अभियोग में वांछित तीन अभियुक्त गिरफ्तार, चारपाई व मोटरसाइकिल बरामद
- बिलरियागंज पुलिस ने वध हेतु ले जाए जा रहे प्रतिबंधित गोवंश के साथ दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार