आज़मगढ़:नीम के पेड़ से युवक-युवती की लाश मिलने से सनसनी, दोनों 20 दिन पहले मुंबई से हुए थे लापता

शेयर जरूर कीजिए.


आज़मगढ़:गंभीरपुर थाना क्षेत्र के बठा चक बठा गांव में सोमवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब ग्रामीणों ने खेत जाते समय एक नीम के पेड़ से युवक और युवती की लाश एक ही रस्सी से अगल-बगल लटकी देखी। घटना की सूचना मिलते ही गंभीरपुर थाना प्रभारी बसंत लाल, सीओ सदर, मेहनगर थाने की पुलिस, फॉरेंसिक टीम और एसपी सिटी मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल में जुट गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक युवक की पहचान 26 वर्षीय घनश्याम यादव पुत्र स्व. राजाराम निवासी पंदहा थाना मेहनगर के रूप में हुई है, जबकि युवती की पहचान 19 वर्षीय नंदनी यादव पुत्री स्व. छोटेलाल निवासी कोठवा जौनपुर की है, जो अपने ननिहाल में पंदहा मेहनगर क्षेत्र के हुबराज यादव के यहां रह रही थी। बताया जा रहा है कि दोनों एक ही गांव के मूल निवासी हैं और दोनों के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध थे।

युवती की मां के अनुसार, एक साल पूर्व भी युवक उसकी बेटी को लेकर भाग गया था, तब इस मामले में मेहनगर थाने में तहरीर दी गई थी, लेकिन बाद में दोनों पक्षों में सुलह हो गया था। इसके बाद जून 2025 में घनश्याम युवती को एक बार फिर मुंबई से लेकर भाग गया था। युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट मुंबई में दर्ज कराई गई थी और मामले की जांच चल रही थी।

सोमवार सुबह दोनों का शव गंभीरपुर थाना क्षेत्र के बठा चक बठा गांव में एक नीम के पेड़ से लटका हुआ पाया गया। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

फिलहाल पुलिस आत्महत्या और हत्या दोनों पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। फॉरेंसिक टीम ने भी मौके से साक्ष्य जुटाए हैं।इस दर्दनाक घटना से पूरे क्षेत्र में शोक और सनसनी का माहौल है। पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है।

Join Us

Leave a Comment