आजमगढ़:अहरौला के प्रधानाध्यापक अशोक यादव गांजा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार, शिक्षा विभाग में मचा हड़कंप

शेयर जरूर कीजिए.

आजमगढ़: जिले के अहरौला थाना क्षेत्र अंतर्गत गौरी गांव निवासी और अहरौला कंपोजिट विद्यालय में प्रभारी प्रधानाध्यापक पद पर कार्यरत शिक्षक अशोक यादव को अंबेडकर नगर पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने गांजा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस घटना के प्रकाश में आने से शिक्षा विभाग में सनसनी फैल गई है।

सूत्रों के अनुसार, बीते शुक्रवार अंबेडकर नगर जनपद की एसओजी टीम को गांजा तस्करी की सूचना मिली थी। टीम ने कार्रवाई करते हुए एक स्विफ्ट कार को रोका, जिसकी तलाशी में 80 किलो गांजा बरामद हुआ। मौके से अहरौला थाना क्षेत्र के अरहरिया गांव निवासी रामप्रवेश और गौरी गांव निवासी रणविजय राजभर को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने खुलासा किया कि बरामद गांजा शिक्षक अशोक यादव को पहुंचाया जाना था। बताया गया कि सावन माह में शिवभक्तों के बीच इसकी बिक्री की योजना बनाई गई थी।

इनपुट मिलने के बाद पुलिस ने सिकंदरपुर (अंबेडकर नगर) से अशोक यादव को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया।

घटना सामने आने के बाद अहरौला क्षेत्र और शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है। जानकारी के अनुसार, अशोक यादव की पत्नी भी सरकारी शिक्षिका हैं।

खंड शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि अशोक यादव अहरौला कंपोजिट विद्यालय में प्रभारी प्रधानाध्यापक हैं। एफआईआर की प्रति प्राप्त होने के बाद उनके विरुद्ध आख्या बनाकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) को भेज दी गई है। नियमानुसार विभागीय कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

Join Us

Leave a Comment