आगरा,
कागारौल कस्बे में गुरुवार रात एक दर्दनाक घटना सामने आई जिसमें दूध पीने के बाद दो मासूम बच्चों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतकों में 11 माह का अवान और दो वर्षीया माहिरा शामिल हैं। बच्चों की मां मुस्कान ने दोनों को दूध पिलाकर सुलाया था। रात करीब 12 बजे जब मां नींद से जागी, तो बच्चों में कोई हरकत न पाकर चीख पड़ी। परिजन तुरंत दोनों को अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने अवान को मृत घोषित कर दिया, जबकि माहिरा की भी इलाज के दौरान मौत हो गई।
ननिहाल से लौटने के बाद दिया था दूध
परिवार गुरुवार को आगरा में एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद घर लौटा था। पिता भूरा, जो पेशे से पशु व्यापारी हैं, मोहल्ला करबला स्थित बच्चू रावत की डेयरी से एक लीटर दूध लेकर आए थे। मां मुस्कान ने रात में दोनों बच्चों को वही दूध पिलाया था। कुछ ही देर में दोनों बच्चे सो गए, लेकिन आधी रात को जब उनकी हालत बिगड़ी, तो पूरा परिवार सकते में आ गया।
पिता को दूध में जहर की आशंका
बच्चों के पिता भूरा ने आशंका जताई है कि दूध में कोई विषाक्त पदार्थ मिलाया गया था, लेकिन उन्होंने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया और पुलिस को अभी तक कोई तहरीर भी नहीं दी है।
फोरेंसिक जांच और खाद्य विभाग की कार्रवाई
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और दूध के सैंपल लेकर जांच के लिए लैब भेजे। पुलिस ने घर और डेयरी दोनों स्थानों से दूध के नमूने लिए हैं। साथ ही, खाद्य विभाग की टीम ने बच्चू रावत की दुकान पर छापेमारी की। टीम को देखते ही कई दूध विक्रेताओं ने अपनी दुकान के शटर गिरा लिए और मौके से भाग खड़े हुए।
40 वर्षों से कर रहे हैं दूध का व्यवसाय
बताया जा रहा है कि बच्चू रावत पिछले 40 सालों से इलाके में दूध का व्यापार कर रहे हैं। एसीपी सैंया सुकन्या शर्मा ने बताया कि अभी तक डेयरी से दूध लेने वाले किसी अन्य व्यक्ति ने शिकायत नहीं की है। बच्चों की मौत के पीछे की असली वजह दूध में मिलावट थी या कोई अन्य कारण, यह लैब रिपोर्ट और विस्तृत जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।
पोस्टमार्टम से इनकार, जांच अधूरी
पुलिस ने बच्चों का पोस्टमार्टम कराने की बात कही थी, लेकिन परिजनों के इनकार के कारण यह संभव नहीं हो सका। फिलहाल, मामले की जांच जारी है और पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की टीमें मामले की तह तक पहुंचने का प्रयास कर रही हैं।



- 79वें स्वतंत्रता दिवस पर आज़मगढ़ में हरिऔध कला केंद्र में झंडारोहण, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व शहीदों के परिजनों का सम्मान
- आजमगढ़ ब्रिक किल्न ओनर्स एसोसिएशन में नए पदाधिकारी निर्वाचित
- हर घर तिरंगा अभियान के तहत दुर्गा शक्ति सेवा ट्रस्ट द्वारा नगर में निःशुल्क तिरंगा वितरण
- सर्वोदय पब्लिक स्कूल में 10वां पद ग्रहण समारोह संपन्न
- आजमगढ़:शिब्ली नेशनल कॉलेज में वृहद तिरंगा मेला एवं भव्य तिरंगा म्यूज़िकल कॉन्सर्ट का आयोजन