कोतवाली पुलिस ने बाइक चोरी के एक मामले में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है। यह गिरफ्तारी 10 जुलाई की रात ठंडी सड़क क्षेत्र में की गई। मामला 5 जुलाई को GMR Kashi Smart Meters Limited के कार्यालय परिसर से एक मोटरसाइकिल चोरी से जुड़ा है।
मामले का विवरण
फिरोजाबाद निवासी व वर्तमान में सरायमंदराज, आजमगढ़ में रह रहे वादी तरुण जैन, जो GMR Kashi Smart Meters Limited में डिवीजनल इंचार्ज के पद पर कार्यरत हैं, ने शिकायत दी थी कि 5 जुलाई 2025 को सुबह 9:20 बजे से दोपहर 1:00 बजे के बीच ऑफिस पार्किंग से उनकी बाइक चोरी हो गई। इस शिकायत पर थाना कोतवाली में 7 जुलाई को मुकदमा संख्या 306/25 धारा 303(2) बीएनएस दर्ज किया गया।
पुलिस कार्रवाई
कोतवाली थाने के उपनिरीक्षक सौरभ त्रिपाठी और अभिषेक कुशवाहा ने अपनी टीम के साथ 10 जुलाई 2025 की रात करीब 9:45 बजे ठंडी सड़क क्षेत्र की बंधे वाली रोड पर चेकिंग के दौरान तीन अभियुक्तों को हिरासत में लिया। तलाशी में उनके कब्जे से चोरी की एक बाइक बरामद की गई।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम और विवरण:
- प्रदीप यादव पुत्र रामआसरे यादव निवासी चढ़ई, थाना रानी की सराय, उम्र लगभग 24 वर्ष
- विकास कुमार पुत्र हरिश्चंद्र निवासी रघुनाथपुर, थाना मुबारकपुर, उम्र लगभग 20 वर्ष
- अभिषेक कुमार पुत्र महेंद्र कुमार निवासी सराय खुजिहा मोड़, थाना मुबारकपुर, उम्र लगभग 26 वर्ष
बरामदगी:
- एक अदद चोरी की मोटरसाइकिल
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:
- उपनिरीक्षक सौरभ त्रिपाठी
- उपनिरीक्षक अभिषेक कुशवाहा
- हेड कांस्टेबल सर्वेश विक्रम
- कांस्टेबल बसंतलाल
- कांस्टेबल अभय कुमार सिंह
(थाना कोतवाली, आजमगढ़)
पुलिस ने बताया कि सभी अभियुक्तों से पूछताछ जारी है और अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। कोतवाली पुलिस की इस तत्परता की स्थानीय लोगों ने सराहना की है।



- 79वें स्वतंत्रता दिवस पर आज़मगढ़ में हरिऔध कला केंद्र में झंडारोहण, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व शहीदों के परिजनों का सम्मान
- आजमगढ़ ब्रिक किल्न ओनर्स एसोसिएशन में नए पदाधिकारी निर्वाचित
- हर घर तिरंगा अभियान के तहत दुर्गा शक्ति सेवा ट्रस्ट द्वारा नगर में निःशुल्क तिरंगा वितरण
- सर्वोदय पब्लिक स्कूल में 10वां पद ग्रहण समारोह संपन्न
- आजमगढ़:शिब्ली नेशनल कॉलेज में वृहद तिरंगा मेला एवं भव्य तिरंगा म्यूज़िकल कॉन्सर्ट का आयोजन