लखनऊ से प्रयागराज जा रही उत्तर प्रदेश रोडवेज की एसी जनरथ बस में गुरुवार को किन्नरों ने जमकर उत्पात मचाया। बस में सवार यात्रियों से जबरन वसूली, अश्लील हरकतें, गालीगलौज और मारपीट जैसी घटनाओं से यात्री सहम गए। मामला लखनऊ के आलमबाग क्षेत्र का है, जहां बस संख्या UP-33 AT-4029 को आधा दर्जन से अधिक किन्नरों ने बीच रास्ते में रुकवाकर हंगामा किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जनरथ एसी बस सुबह 10:20 बजे आलमबाग बस अड्डे से प्रयागराज के लिए रवाना हुई थी। बस में चालक जगदीश चंद्र यादव और परिचालक शीला गौतम के साथ लगभग 30 यात्री सवार थे। बस कुछ ही दूर पहुंची थी कि आलमबाग थाने के पास करीब एक दर्जन किन्नर बस में चढ़ गए और यात्रियों से जबरन पैसे मांगने लगे।
जब कुछ यात्रियों ने पैसे देने से मना किया तो किन्नरों ने न केवल गालीगलौज की, बल्कि अश्लीलता की सारी हदें पार कर दीं। आरोप है कि किन्नरों ने यात्रियों के साथ मारपीट की और विरोध करने पर बस रुकवाकर उन्हें नीचे उतार दिया। इस दौरान किन्नरों ने ईंट-पत्थर उठाकर बस के शीशे तोड़ने की धमकी भी दी।
परिचालक और चालक ने तत्काल स्थिति से निपटते हुए पुलिस से संपर्क किया और आलमबाग थाने में लिखित शिकायत दी है। किन्नरों ने बस को थाने चलने का दबाव भी बनाया, जिससे यात्रियों ने किन्नरों और पुलिस की मिलीभगत की आशंका जताई है। यात्रियों को दूसरी बस से प्रयागराज भेजा गया जबकि उत्पात से क्षुब्ध बस वापस डिपो लौट आई।
क्षेत्रीय प्रबंधक आर.के. त्रिपाठी ने बताया,
“बस में किन्नरों द्वारा की गई अभद्रता की तहरीर आलमबाग थाने में दी गई है। पहले भी कई बार पुलिस को इस विषय में सूचित किया जा चुका है, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।”
ट्रेन के बाद अब बसों में भी किन्नरों का आतंक
जहां पहले किन्नरों द्वारा ट्रेनों में यात्रियों को परेशान करने की शिकायतें आम थीं, वहीं अब रोडवेज की बसें भी इनके आतंक का शिकार हो रही हैं। आलमबाग, कैसरबाग, कमता जैसे प्रमुख बस अड्डों से चलने वाली साधारण बसों के बाद अब एसी जनरथ बसों तक में किन्नरों की मनमानी यात्रियों के लिए सिरदर्द बनती जा रही है।
पुलिस पर उठ रहे सवाल
इस घटना के बाद यात्रियों में भय और नाराजगी दोनों है। उनका कहना है कि पुलिस-प्रशासन को इस तरह की घटनाओं को गंभीरता से लेना चाहिए, क्योंकि यात्रियों की सुरक्षा में इस तरह की लापरवाही बेहद चिंताजनक है।
जांच की मांग – यात्रियों और रोडवेज अधिकारियों ने इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।



- 79वें स्वतंत्रता दिवस पर आज़मगढ़ में हरिऔध कला केंद्र में झंडारोहण, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व शहीदों के परिजनों का सम्मान
- आजमगढ़ ब्रिक किल्न ओनर्स एसोसिएशन में नए पदाधिकारी निर्वाचित
- हर घर तिरंगा अभियान के तहत दुर्गा शक्ति सेवा ट्रस्ट द्वारा नगर में निःशुल्क तिरंगा वितरण
- सर्वोदय पब्लिक स्कूल में 10वां पद ग्रहण समारोह संपन्न
- आजमगढ़:शिब्ली नेशनल कॉलेज में वृहद तिरंगा मेला एवं भव्य तिरंगा म्यूज़िकल कॉन्सर्ट का आयोजन