आजमगढ़। जिले के सिविल लाइन क्षेत्र स्थित डाकखाने के समीप हिलियम इंस्टिट्यूट का उद्घाटन शनिवार को भव्य समारोह के बीच संपन्न हुआ। संस्थान का शुभारंभ भाजपा जिला अध्यक्ष ध्रुव सिंह और पूर्व प्रत्याशी अखिलेश कुमार मिश्रा उर्फ गुड्डू मिश्रा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया और विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर ध्रुव सिंह ने कहा कि शिक्षा ही किसी समाज और राष्ट्र की असली ताकत है। ऐसे शैक्षिक संस्थानों की स्थापना से जिले के होनहार विद्यार्थियों को बेहतर मार्गदर्शन मिलेगा और वे राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन करेंगे।
गुड्डू मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि हिलियम इंस्टिट्यूट जैसी संस्थाओं के माध्यम से आजमगढ़ के छात्र-छात्राओं को कम संसाधनों में बेहतर शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। उन्होंने संस्थान के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि इससे जिले का शैक्षिक वातावरण और मजबूत होगा।
संस्थान के डायरेक्टर नितिन श्रीवास्तव ने मीडिया से बातचीत में बताया कि हिलियम इंस्टिट्यूट का उद्देश्य कम खर्च में बेहतर और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को NEET, IIT, JEE जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए श्रेष्ठ शिक्षकों की टीम नियुक्त की गई है। नितिन श्रीवास्तव ने बताया कि यह संस्थान न केवल आजमगढ़, बल्कि गोरखपुर सहित कई जिलों में संचालित है और निरंतर विद्यार्थियों के भविष्य निर्माण की दिशा में काम कर रहा है।
उन्होंने कहा कि संस्थान का मुख्य उद्देश्य छात्रों को कम फीस में उच्चस्तरीय शिक्षा उपलब्ध कराना है, ताकि आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चे भी देश की बड़ी प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता हासिल कर सकें।
कार्यक्रम के दौरान दिग्विजय सिंह, देवेंद्र प्रताप सिंह, अविनाश सिंह, अमन सिंह सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक मौजूद रहे।
सभी अतिथियों ने हिलियम इंस्टिट्यूट द्वारा की जा रही इस पहल की सराहना करते हुए संस्थान को शुभकामनाएं दीं। अंत में संस्थान के प्रबंधक ने सभी आगंतुकों और अभिभावकों का आभार प्रकट किया।



- जीयनपुर थाना क्षेत्र में साइबर फ्रॉड पीड़ित को राहत, 7000 रुपये की हुई वापसी
- आजमगढ़ :कंधरापुर थाना पुलिस ने नाबालिग युवती को बहला-फुसलाकर भगाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
- रक्षाबंधन पर छात्राओं ने सफाई कर्मियों को बांधी राखी, दिया स्वच्छता का संदेश
- आजमगढ़:मुबारकपुर की बेटी ने रचा इतिहास, भारत को दिलाया अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती में गौरव।
- “ऑपरेशन कनविक्शन” के तहत गैंगस्टर एक्ट में आरोपी को 6 वर्ष का कारावास, ₹5000 का जुर्माना