आजमगढ़: तहबरपुर थाना क्षेत्र में प्रतिबंधित पशुओं की तस्करी के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पूर्व में दर्ज मुकदमा संख्या 124/2025 के तहत पुलिस ने एक और अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस मामले में अब तक कुल दो अभियुक्त गिरफ्तार किए जा चुके हैं।
मामले का विवरण:
दिनांक 04 जून 2025 को प्रभारी निरीक्षक सुदेश कुमार सिंह ने पुलिस बल के साथ पुर्वांचल एक्सप्रेसवे के किमी 228.5 पर एक 14 टायरा ट्रक (संख्या UP 51AT 3505) को पकड़ा था। ट्रक से कुल 25 प्रतिबंधित पशु बरामद किए गए थे, जिनमें 22 मृत और 3 जीवित थे। पशुओं को अवैध रूप से बिहार में वध के उद्देश्य से ले जाया जा रहा था। इस आधार पर थाना तहबरपुर में मु0अ0सं0 124/2025, धारा 3/5ए/8 उ0प्र गौ हत्या निवारण अधिनियम, 11 पशु क्रूरता अधिनियम और धारा 325 भा0दं0सं0 के अंतर्गत अज्ञात अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई।
जांच के दौरान वाहन स्वामी ने न्यायालय में आत्मसमर्पण किया और उसके बयान के आधार पर चार अन्य अभियुक्तों के नाम सामने आए –
- नरेन्द्र कुमार मिश्रा,
- आकाश मिश्रा उर्फ विशाल,
- बुद्धराज पासवान,
- बरकत।
अब तक की कार्रवाई:
- दिनांक 20 जून 2025 को पुलिस ने अभियुक्त आकाश मिश्रा उर्फ विशाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
- ताजा कार्रवाई में दिनांक 21 जून 2025 को उपनिरीक्षक बब्बन यादव मय टीम द्वारा मुकदमा उपरोक्त से संबंधित एक और अभियुक्त आबिद अली पुत्र स्व. आशिक अली, निवासी ग्राम तेतारपुर, थाना बाजार शुकुल, जनपद अमेठी को सुबह 6:20 बजे सोफीपुर चौराहे के पास से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:
- नाम: आबिद अली
- पिता का नाम: स्व. आशिक अली
- निवास: ग्राम तेतारपुर, थाना बाजार शुकुल, जनपद अमेठी
- उम्र: लगभग 28 वर्ष
अभियुक्त के विरुद्ध दर्ज मुकदमे:
- मु0अ0सं0 80/2025 – धारा 3/5A/8 उ0प्र गौ हत्या निवारण अधिनियम एवं 11 पशु क्रूरता अधिनियम, थाना तहबरपुर
- मु0अ0सं0 81/2025 – धारा 109, 352, 351(3), 3(5) भा0दं0सं0, थाना तहबरपुर
गिरफ्तारी करने वाली टीम:
- उ0नि0 बब्बन यादव
- का0 किशन मित्रा
- हो0गा0 सत्यनारायण
पुलिस टीम ने अभियुक्त को हिरासत में लेकर विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। थाना तहबरपुर पुलिस अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है।


- जीयनपुर थाना क्षेत्र में साइबर फ्रॉड पीड़ित को राहत, 7000 रुपये की हुई वापसी
- आजमगढ़ :कंधरापुर थाना पुलिस ने नाबालिग युवती को बहला-फुसलाकर भगाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
- रक्षाबंधन पर छात्राओं ने सफाई कर्मियों को बांधी राखी, दिया स्वच्छता का संदेश
- आजमगढ़:मुबारकपुर की बेटी ने रचा इतिहास, भारत को दिलाया अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती में गौरव।
- “ऑपरेशन कनविक्शन” के तहत गैंगस्टर एक्ट में आरोपी को 6 वर्ष का कारावास, ₹5000 का जुर्माना