आजमगढ़। रानी की सराय थाना क्षेत्र के कोठिया गांव में सोमवार को जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। सड़क किनारे स्थित एक जमीन पर कब्जे को लेकर उपजे तनाव को देखते हुए मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभालते हुए दोनों पक्षों को शांत कराया।
मिली जानकारी के अनुसार, विवाद कोठिया गांव के रेलवे क्रॉसिंग के पास स्थित जमीन को लेकर हुआ। बताया जा रहा है कि सड़क किनारे की इस भूमि पर कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच लंबे समय से तनाव चल रहा था, जो सोमवार को टकराव की स्थिति में पहुंच गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत किया और उन्हें 10 दिन का समय देते हुए आपसी सहमति से विवाद का निस्तारण करने की सलाह दी। पुलिस का कहना है कि इस अवधि में अगर दोनों पक्ष आपसी बातचीत से किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचे, तो प्रशासनिक कार्रवाई की जा सकती है।
वहीं, पीड़ित ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें उड़ान चक में स्थानांतरित कर यहां बैठाया गया था, लेकिन जिस भूमि पर अब विवाद हो रहा है, उसका कुछ हिस्सा पीडब्ल्यूडी और रेलवे विभाग के अंतर्गत आ गया है। इस वजह से विवाद की स्थिति बन रही है।
ग्रामीणों की मांग है कि जमीन की पैमाइश (मापन) कराई जाए, जिससे वास्तविक स्थिति स्पष्ट हो सके और उसके बाद ही कोई कब्जा किया जाए। ग्रामीणों ने प्रशासन से निष्पक्ष जांच और उचित समाधान की मांग की है।



- सरायमीर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अवैध पटाखों की भारी खेप के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
- थाना कन्धरापुर पुलिस की बड़ी सफलता — अवैध तमंचा व कारतूस के साथ अभियुक्त शनि उपाध्याय गिरफ्तार, NDPS एक्ट में भी है हिस्ट्रीशीटर
- थाना मुबारकपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई — हत्या के प्रयास में वांछित अभियुक्त दक्षराज यादव उर्फ मेटू गिरफ्तार, आलाजुर्म लोहे का डिस्क ब्रेक रिंग बरामद
- थाना पवई पुलिस ने किशोरी को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है।
- मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं एवं बालिकाओं को किया गया जागरूक