आजमगढ़: देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की भाजपा सरकार के सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण के सफलतम 11 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) आजमगढ़ द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर का शुभारंभ गोरखपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री सहजानंद राय ने किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अरविंद जायसवाल, क्षेत्रीय अध्यक्ष भाजयुमो पुरुषार्थ सिंह, क्षेत्रीय मंत्री श्रीचंद्रपाल सिंह, जिला उपाध्यक्ष किसान मोर्चा श्री किशन सिंह कृष्णा, जिला मंत्री भाजयुमो अमन श्रीवास्तव, शिवांश यादव, अभय चौरसिया, विवेक चौबे, विनायक सिंह सरदार सहित कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
सभी ने रक्तदान कर मानव सेवा का संदेश दिया और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में अंत्योदय और समग्र विकास के संकल्प को दोहराया।



- आजमगढ़ ब्रिक किल्न ओनर्स एसोसिएशन में नए पदाधिकारी निर्वाचित
- हर घर तिरंगा अभियान के तहत दुर्गा शक्ति सेवा ट्रस्ट द्वारा नगर में निःशुल्क तिरंगा वितरण
- सर्वोदय पब्लिक स्कूल में 10वां पद ग्रहण समारोह संपन्न
- आजमगढ़:शिब्ली नेशनल कॉलेज में वृहद तिरंगा मेला एवं भव्य तिरंगा म्यूज़िकल कॉन्सर्ट का आयोजन
- सिधारी में S.N.R.D. पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया श्री कृष्ण जन्मोत्सव