आजमगढ़:थाना अतरौलिया पुलिस ने चोरी के मामले में दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, तीन बोरी लहसुन बरामद

शेयर जरूर कीजिए.

आजमगढ़: थाना अतरौलिया क्षेत्र अंतर्गत बूढ़नपुर सब्ज़ी मंडी से चोरी गई लहसुन की तीन बोरियों के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के पास से चोरी गया पूरा माल भी बरामद कर लिया गया है।

मामला 2 जून 2025 का है, जब वादी मु. मोमताज पुत्र सौदागर अली, निवासी ग्राम कोयलसा थाना अतरौलिया ने प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उनकी दुकान से सुबह 6 बजे के करीब तीन बोरी (150 किलोग्राम) लहसुन चोरी हो गई। इस संबंध में उन्होंने जानकारी प्राप्त की तो पता चला कि दो व्यक्ति महराजगंज सब्ज़ी मंडी में चोरी की गई लहसुन बेचने की फिराक में हैं।

वादी ने अपने साथियों की मदद से मौके पर पहुंचकर दोनों व्यक्तियों –

  1. ऋषभ गोस्वामी पुत्र योगेंद्र गोस्वामी, निवासी ग्राम बटेलीपुर रामनगर, थाना आलापुर, जनपद अंबेडकरनगर (उम्र 19 वर्ष)
  2. अनुप पुत्र बब्लू, निवासी ग्राम भरौली, थाना कप्तानगंज, जनपद आजमगढ़ (उम्र 20 वर्ष) – को तीन बोरी लहसुन के साथ पकड़ा और स्थानीय पुलिस को सौंप दिया।

पुलिस ने अभियुक्तों को लहसुन सहित हिरासत में लेकर मुकदमा संख्या 185/25 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस के अंतर्गत पंजीकृत कर लिया है। मामले की विवेचना उपनिरीक्षक रामनिहाल वर्मा द्वारा की जा रही है।

आपराधिक इतिहास
गिरफ्तार अभियुक्त ऋषभ गोस्वामी के खिलाफ पहले से भी आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें –

  • मु.अ.सं. 306/22 धारा 380/411 भादवि
  • मु.अ.सं. 114/23 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना आलापुर, अंबेडकरनगर शामिल हैं।

पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों को उनके कृत्यों के बारे में समझाकर विधिक कार्रवाई के तहत शाम करीब 6:51 बजे गिरफ्तार किया गया। आगे की विवेचनात्मक कार्रवाई प्रचलित है।

Join Us

Leave a Comment