आजमगढ़ के प्रतिभाशाली कलाकार प्रियांशु और गोलू (दलालघाट) ने अपनी अद्भुत मेकअप कला से माँ दुर्गा का ऐसा जीवंत स्वरूप प्रस्तुत किया कि देखने वाले मंत्रमुग्ध हो गए। उनके द्वारा तैयार किया गया चेहरा इतना सजीव और सुंदर था कि मानो माँ दुर्गा स्वयं साकार रूप में सामने विराजमान हों।
बीते दिनों प्रियांशु मेक ओवर एवं गोलू ने मिसेज़ इंडिया आइकॉन पूजा सिंह पर माँ दुर्गा का प्रतिबिंब उकेरा। मेकअप के सूक्ष्म और कलात्मक प्रयोग ने पूजा सिंह को माँ दुर्गा के दिव्य रूप में इस प्रकार सुसज्जित किया कि श्रद्धालु भाव-विभोर हो उठे।
लोगों ने इसे देख भावुक होकर कहा—
“श्रद्धा से जोत जलाकर देख लो, मूर्ति बोलती हुई प्रतीत होगी।”
