मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स SUV महंगी, ₹4000 तक बढ़े दाम; डेल्टा+ मैनुअल वेरिएंट बंद

शेयर जरूर कीजिए.

नई दिल्ली। मारुति सुजुकी इंडिया ने अपनी लोकप्रिय कॉम्पैक्ट SUV फ्रॉन्क्स की कीमतों में इजाफा कर दिया है। अब ग्राहकों को इस मॉडल के लिए ₹4000 तक ज्यादा खर्च करना होगा। साथ ही, कंपनी ने 1.2 लीटर पेट्रोल मैनुअल पावरट्रेन वाला डेल्टा+ वेरिएंट बाजार से हटा दिया है। हालांकि 1.2 लीटर पेट्रोल ऑटोमैटिक डेल्टा+ वेरिएंट की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। कंपनी के मुताबिक, यह वृद्धि कुल कीमत का लगभग 0.93% है।

मुख्य फीचर्स

Join Us
  • इंजन विकल्प
    • 1.0 लीटर टर्बो बूस्टेड बूस्टरजेट इंजन — 0 से 60 किमी/घंटा की रफ्तार सिर्फ 5.3 सेकंड में।
    • 1.2 लीटर K-सीरीज ड्यूल VVT इंजन, स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ।
    • 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और ऑटो गियर शिफ्ट ऑप्शन।
  • माइलेज: 22.89 किमी/लीटर
  • डायमेंशन: लंबाई 3995 मिमी, चौड़ाई 1765 मिमी, ऊंचाई 1550 मिमी, व्हीलबेस 2520 मिमी, बूट स्पेस 308 लीटर।
  • इंटीरियर और कम्फर्ट: हेड-अप डिस्प्ले, क्रूज़ कंट्रोल, लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील, 16-इंच डायमंड-कट एलॉय व्हील, वायरलेस चार्जर, 9-इंच टचस्क्रीन (एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले सपोर्ट)।
  • सेफ्टी फीचर्स: ड्यूल एयरबैग, साइड और कर्टन एयरबैग, हिल-होल्ड असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर।
  • प्रीमियम सेफ्टी (चुनिंदा वेरिएंट): 360-डिग्री कैमरा, ऑटो-डिमिंग IRVM।

कीमत और वेरिएंट अपडेट

वेरिएंटइंजनट्रांसमिशननई कीमत (₹)बदलाव (₹)
डेल्टा+ (मैनुअल)1.2L पेट्रोलमैनुअलबंद
डेल्टा+ (ऑटोमैटिक)1.2L पेट्रोलऑटोमैटिकपहले जैसी0
अन्य वेरिएंट₹4000 तक ज्यादा4000

कंपनी का बयान

मारुति सुजुकी के प्रवक्ता ने बताया कि उत्पादन लागत में वृद्धि और मार्केट कंडीशन के चलते कीमतों में यह समायोजन किया गया है। कंपनी का कहना है कि ग्राहकों को पहले की तरह बेहतर प्रोडक्ट क्वालिटी और सर्विस मिलती रहेगी।

उपलब्धता

नई कीमतें तुरंत प्रभाव से लागू हो चुकी हैं। इच्छुक ग्राहक नजदीकी मारुति सुजुकी डीलरशिप पर जाकर अपडेटेड प्राइस लिस्ट देख सकते हैं।

कीमत में बढ़ोतरी के बावजूद, मारुति फ्रॉन्क्स अपने दमदार परफॉर्मेंस, आधुनिक फीचर्स और एडवांस सेफ्टी टेक्नोलॉजी के कारण अब भी कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में एक मजबूत विकल्प बनी हुई है।

Leave a Comment