आजमगढ़, 31 मई 2025 — थाना बरदह क्षेत्र से एक गंभीर आपराधिक मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 21 मई 2025 को वादी द्वारा थाना बरदह में दी गई सूचना में बताया गया कि उसकी पोती को ग्राम जिवली निवासी आशीष राय उर्फ विवेक राय, पुत्र सभाजीत राय, दिनांक 19 मई 2025 को भोर में लगभग 3 बजे बहला-फुसलाकर शादी का झांसा देकर अपने साथ भगा ले गया। इसके साथ ही, आरोपी वादी के पुत्र को फोन पर गाली-गलौज भी करता रहा।
उक्त सूचना पर थाना बरदह में मु0अ0सं0 142/25, धारा 137(2)/87/352 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। विवेचना के दौरान पीड़िता व अन्य गवाहों के बयान और साक्ष्यों के आधार पर मामला गंभीर पाया गया।
इसके चलते मुकदमे में धारा 65(1) बीएनएस, 4(2) लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 (पॉक्सो एक्ट) तथा 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट की भी बढ़ोत्तरी की गई।
गिरफ्तारी की कार्रवाई:
आज दिनांक 31 मई 2025 को उपनिरीक्षक मनीष सिंह मय पुलिस टीम के साथ अभियुक्त की तलाश में निकले और अभियुक्त आशीष उर्फ विवेक राय को सुबह 09:10 बजे जिवली तिराहे के पास दुर्गा मंदिर के समीप से गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:
- नाम: आशीष उर्फ विवेक राय
- पिता का नाम: सभाजीत राय
- निवासी: ग्राम जिवली, थाना बरदह, जनपद आजमगढ़
पंजीकृत धाराएं:
मु0अ0सं0 142/25
धारा 137(2)/87/352/65(1) बीएनएस,
4(2) पॉक्सो एक्ट,
3(2)5 एससी/एसटी एक्ट
थाना बरदह, जनपद आजमगढ़।



- जीयनपुर थाना क्षेत्र में साइबर फ्रॉड पीड़ित को राहत, 7000 रुपये की हुई वापसी
- आजमगढ़ :कंधरापुर थाना पुलिस ने नाबालिग युवती को बहला-फुसलाकर भगाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
- रक्षाबंधन पर छात्राओं ने सफाई कर्मियों को बांधी राखी, दिया स्वच्छता का संदेश
- आजमगढ़:मुबारकपुर की बेटी ने रचा इतिहास, भारत को दिलाया अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती में गौरव।
- “ऑपरेशन कनविक्शन” के तहत गैंगस्टर एक्ट में आरोपी को 6 वर्ष का कारावास, ₹5000 का जुर्माना