पंचकूला के सेक्टर-27 में सात लोगों की आत्महत्या के मामले ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है। इस मामले में लगातार नए खुलासे सामने आ रहे हैं। जहर खाकर आत्महत्या करने वाले परिवार के मुखिया प्रवीन मित्तल पर भारी कर्ज और फाइनेंसरों का दबाव सामने आया है। पुलिस जांच में यह भी पता चला है कि परिवार कथित तौर पर बागेश्वर धाम की कथा में नहीं गया था, बल्कि आत्महत्या की तैयारी में था।
प्रवीन मित्तल का पंचकूला सेक्टर-19 और बलटाना इलाके में दो फ्लैट होने की जानकारी सामने आई है। बताया जा रहा है कि स्क्रैप के कारोबार में घाटा होने के बाद प्रवीन ने ये फ्लैट बद्दी के एक बैंक में गिरवी रखकर एक करोड़ रुपये का लोन लिया था, जबकि इनकी बाजार कीमत लगभग 70 लाख रुपये थी। लोन की किश्तें न चुकाने पर बैंक के अधिकारी लगातार दबाव बना रहे थे, और यहां तक कि प्रवीन के ससुराल हिमशिखा कॉलोनी (पिंजौर) तक पहुंच गए थे।
इसके अलावा, देहरादून में हुए व्यवसायिक नुकसान के कारण कई फाइनेंसर भी प्रवीन पर लगातार कर्ज वापसी का दबाव बना रहे थे। आर्थिक तंगी और बढ़ते दबाव के कारण प्रवीन अपने परिवार के साथ कभी पिंजौर, कभी खरड़ और कभी पंचकूला में छिपकर रह रहा था।
सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि घटना वाली शाम प्रवीन की कार सेक्टर-27 में मकान नंबर 1204 के पास एक खाली प्लॉट में शाम 6:40 बजे से रात 10 बजे तक खड़ी थी। प्रारंभिक चर्चा थी कि परिवार बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री की श्री हनुमंत कथा में गया था, लेकिन पुलिस जांच से साफ हुआ कि कथा के समय परिवार कार में ही बेसुध पड़ा था।
कार को संदिग्ध स्थिति में खड़ा देख आसपास के लोगों को शक हुआ। जब खिड़की पर तौलिया टंगा देखा गया तो उन्होंने ड्राइवर से पूछताछ की। ड्राइविंग सीट पर बैठे प्रवीन ने जवाब दिया कि वे पंचकूला घूमने आए थे और थकान के कारण परिवार पिछली सीट पर सो रहा है। राणा नामक एक स्थानीय व्यक्ति ने जब पीछे देखा तो पाया कि सभी सदस्य एक-दूसरे पर उल्टी किए हुए बेसुध पड़े थे। तुरंत प्रवीन को पानी पिलाया गया और पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद स्पष्ट हुआ कि सभी ने जहर खाया था। मामला बेहद संवेदनशील और जटिल है। पुलिस बैंक अधिकारी समेत संबंधित सभी पक्षों से पूछताछ कर रही है। इस सामूहिक आत्महत्या की गुत्थी ने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया है।



- जीयनपुर थाना क्षेत्र में साइबर फ्रॉड पीड़ित को राहत, 7000 रुपये की हुई वापसी
- आजमगढ़ :कंधरापुर थाना पुलिस ने नाबालिग युवती को बहला-फुसलाकर भगाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
- रक्षाबंधन पर छात्राओं ने सफाई कर्मियों को बांधी राखी, दिया स्वच्छता का संदेश
- आजमगढ़:मुबारकपुर की बेटी ने रचा इतिहास, भारत को दिलाया अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती में गौरव।
- “ऑपरेशन कनविक्शन” के तहत गैंगस्टर एक्ट में आरोपी को 6 वर्ष का कारावास, ₹5000 का जुर्माना