24 घंटे में हत्या की गुत्थी सुलझी, मुख्य आरोपी रितेश राजभर गिरफ्तार

शेयर जरूर कीजिए.

आजमगढ़: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के निर्देशन में अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना जहानागंज पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए सिर्फ 24 घंटे के भीतर हत्या की घटना का खुलासा कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में नामजद अभियुक्त रितेश राजभर पुत्र सुरेन्द्र राजभर (उम्र लगभग 20 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया है। उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त चापड़ (आलाकत्ल) भी बरामद कर लिया गया है।

पीड़ित सुदर्शन राजभर ने बताया कि 27 मई की शाम को उसका पुत्र अमित अपने दोस्तों जितेन्द्र और सुदर्शन के साथ गांव भरपुरवा में बातचीत कर रहा था। उसी समय रितेश राजभर धारदार हथियार लेकर पहुंचा और तीनों पर हमला कर दिया। हमले में अमित की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य दो गंभीर रूप से घायल हो गए।

गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में रितेश राजभर ने बताया कि तीनों युवक उसकी मां पर अभद्र टिप्पणी करते थे और शराब पीकर गाली-गलौज करते थे। इसी अपमान का बदला लेने के लिए उसने हत्या की योजना बनाई थी।

पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 29 मई की सुबह 3:58 बजे आरोपी को बबूरा-सेमा देउरा मार्ग के पास से गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ धारा 131, 118, 103 BNS और 4/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

गिरफ्तारी करने वाली टीम:

  • व0उ0नि0 हृदयानन्द पाठक
  • उ0नि0 विनय कुमार
  • म0का0 शिखा तिवारी
  • स्वाट टीम समेत कुल 12 सदस्यीय टीम शामिल रही।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने पूरी टीम की सराहना करते हुए कहा कि आजमगढ़ पुलिस अपराधियों के खिलाफ सख्ती से कार्यवाही जारी रखेगी।

Join Us

Leave a Comment