जनपद स्तरीय बर्ड फ्लू टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न, जिलाधिकारी ने दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

शेयर जरूर कीजिए.

आजमगढ़, 27 मई – कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी श्री रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय एवियन इन्फ्लुएन्जा (बर्ड फ्लू) टास्क फोर्स की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में बर्ड फ्लू की रोकथाम एवं नियंत्रण को लेकर विस्तृत चर्चा हुई और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

जिलाधिकारी ने कहा कि बर्ड फ्लू की किसी भी आशंका की स्थिति में आमजन तत्काल जिला स्तरीय कंट्रोल रूम (मोबाइल: 9454417172) या पशुपालन निदेशालय के कंट्रोल रूम (फोन: 0522-2741991, 2741992 और टोल फ्री नंबर: 18001804151) पर सूचना दें।

उन्होंने लोगों से अपील की कि जिस क्षेत्र में बर्ड फ्लू की सूचना प्राप्त हो, वहां अनावश्यक भ्रमण न करें और अफवाहों पर ध्यान न दें। संक्रमित पक्षियों के सीधे संपर्क से बचें और मृत पक्षियों को हाथ न लगाएं।

मुख्य निर्देशों में शामिल हैं:

  • पोल्ट्री फार्म और पक्षियों के पालन स्थल के आसपास बायो-सुरक्षा मानकों का सख्ती से पालन करें।
  • साफ-सफाई बनाए रखें और डिसइन्फेक्टेंट से नियमित सेनेटाइजेशन करें।
  • पक्षियों को हैंडल करने के बाद हाथों को एंटीसेप्टिक से अच्छी तरह धोएं।
  • अच्छी तरह पकाया गया मांस और अंडा खाने में सुरक्षित है।

जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि बर्ड फ्लू से बचाव हेतु जन जागरूकता अभियान चलाएं। सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम प्रधानों और खंड विकास अधिकारियों के माध्यम से पशुपालकों और ग्रामीणों को जागरूक किया जाए। साथ ही बर्ड फ्लू से जुड़ी सावधानियों की जानकारी वाले पंपलेट तैयार कर वितरित किए जाएं।

उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि बाढ़ प्रभावित गांवों में पशुओं का शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित किया जाए।

जिलाधिकारी ने बर्ड फ्लू के लक्षणों की जानकारी देते हुए बताया कि अचानक पक्षियों की मृत्यु, कलगी (कॉम्ब) और बोतलों में सूजन व रंग बदलना, दस्त, सांस लेने में परेशानी, अंडा उत्पादन में कमी आदि प्रमुख संकेत हैं।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री परीक्षित खटाना, डीएफओ श्री जी.डी. मिश्र, सीओ सिटी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. मुकेश गुप्ता, एसीएमओ, जिला पंचायत राज अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.

Join Us

Leave a Comment