थाना कप्तानगंज पुलिस को मिली बड़ी सफलता, नाबालिग पीड़िता व सहेली को भगाने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

शेयर जरूर कीजिए.

आजमगढ़, 27 मई 2025 – कप्तानगंज थाना क्षेत्र में एक अहम कार्रवाई करते हुए पुलिस ने नाबालिग लड़की और उसकी सहेली को बहला-फुसलाकर भगाने के मामले में वांछित चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान अजय उर्फ अजय देवगन पुत्र सुरेश उर्फ भग्गल निवासी लतीरपुर थाना शाहगंज, जनपद जौनपुर के रूप में हुई है।

दिनांक 10 दिसंबर 2024 को दोपहर लगभग 1 बजे पीड़िता और उसकी सहेली बाजार गई थीं, जहां से अभियुक्त अजय देवगन उन्हें बहला-फुसलाकर भगा ले गया। अगले दिन 11 दिसंबर 2024 को पीड़िता के परिजनों द्वारा थाने में दी गई तहरीर के आधार पर थाना कप्तानगंज में मु0अ0सं0 405/24 धारा 137(2), 87 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।

पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए पीड़िता और उसकी सहेली को पहले ही सकुशल बरामद किया जा चुका है। वहीं विवेचना के दौरान पीड़िता के बयान के आधार पर एक अन्य अभियुक्त रिसाल उर्फ पप्पू का नाम सामने आया, जिस पर आगे पॉक्सो एक्ट की धारा 3/4 की बढ़ोतरी की गई।

Join Us

आज दिनांक 27 मई 2025 को सुबह लगभग 10:30 बजे, उ0नि0 विवेक कुमार मय टीम द्वारा खालिसपुर मोड़ के पास से अभियुक्त अजय उर्फ अजय देवगन को गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम ने नियमानुसार कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को हिरासत में लिया और आगे की विधिक कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है।

  • नाम: अजय उर्फ अजय देवगन
  • पिता का नाम: सुरेश उर्फ भग्गल
  • निवासी: ग्राम लतीरपुर, थाना शाहगंज, जनपद जौनपुर

  • मु0अ0सं0 405/24
  • धाराएं: 137(2), 87 बीएनएस व 3/4 पॉक्सो एक्ट
  • थाना: कप्तानगंज, जनपद आजमगढ़
  1. उ0नि0 विवेक कुमार, थाना कप्तानगंज
  2. का0 देवकीनंदन पाल, थाना कप्तानगंज
  3. का0 पवन कुमार, थाना कप्तानगंज

कप्तानगंज पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में कानून व्यवस्था के प्रति लोगों का विश्वास और मजबूत हुआ है। पुलिस अधीक्षक ने टीम की सराहना की है और स्पष्ट किया है कि बाल अपराधों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी।

Leave a Comment