दिनांक 26 मई 2025 की रात पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी जब थाना जहानागंज पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को भारी मात्रा में नाजायज गांजा और नकदी के साथ गिरफ्तार किया।
जानकारी के अनुसार, उपनिरीक्षक लाल बहादुर अपनी टीम के साथ नियमित चेकिंग कर रहे थे, तभी रात लगभग 12:20 बजे एक संदिग्ध व्यक्ति को रोका गया। तलाशी के दौरान उसके पास से 1 किलो 300 ग्राम अवैध गांजा तथा ₹1210 नकद बरामद हुए। पूछताछ में उसकी पहचान मिथिलेश दूबे पुत्र बंशी दूबे, निवासी टिसौरा माफी, थाना जहानागंज, जनपद आजमगढ़, उम्र 45 वर्ष के रूप में हुई।
पुलिस ने बरामदगी के आधार पर मु.अ.सं. 175/25 धारा 8/20 NDPS एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।
गिरफ्तार करने वाली टीम में शामिल अधिकारी:
- उपनिरीक्षक लाल बहादुर
- उपनिरीक्षक अजय निषाद
- कांस्टेबल मुकेश शाह
- कांस्टेबल राम असीष प्रजापति
थाना जहानागंज पुलिस की इस कार्रवाई से नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को एक और सफलता मिली है। स्थानीय पुलिस ने दोहराया कि नशा और अवैध व्यापार के खिलाफ उनकी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।



- जीयनपुर थाना क्षेत्र में साइबर फ्रॉड पीड़ित को राहत, 7000 रुपये की हुई वापसी
- आजमगढ़ :कंधरापुर थाना पुलिस ने नाबालिग युवती को बहला-फुसलाकर भगाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
- रक्षाबंधन पर छात्राओं ने सफाई कर्मियों को बांधी राखी, दिया स्वच्छता का संदेश
- आजमगढ़:मुबारकपुर की बेटी ने रचा इतिहास, भारत को दिलाया अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती में गौरव।
- “ऑपरेशन कनविक्शन” के तहत गैंगस्टर एक्ट में आरोपी को 6 वर्ष का कारावास, ₹5000 का जुर्माना