थाना अतरौलिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई: दो देशी तमंचा, छह जिंदा कारतूस बरामद, छह अभियुक्त गिरफ्तार, दो बाइक सीज

शेयर जरूर कीजिए.

आजमगढ़ :जनपद आजमगढ़ के थाना अतरौलिया क्षेत्र में पुलिस ने अवैध असलहे और जिंदा कारतूस के साथ छह अभियुक्तों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों से दबिश देकर यह कार्रवाई की और दो मोटरसाइकिलों को भी सीज किया है।

पहली गिरफ्तारी – महरूपुर अंडरपास से:
उपनिरीक्षक मोहम्मद शाहिद खान अपनी टीम के साथ नियमित चेकिंग के दौरान महरूपुर अंडरपास के पास पहुँचे, जहाँ तीन संदिग्धों को एक मोटरसाइकिल पर पकड़ा गया। पकड़े गए अभियुक्तों में शामिल हैं:

  1. हिमांशु मौर्य (22)
  2. शुभम यादव (24)
  3. मिथलेश राजभर (23)

तीनों के कब्जे से एक देशी तमंचा .315 बोर और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए गए। साथ ही, अभियुक्तों की बाइक को कागजात न होने के कारण धारा 207 एमवी एक्ट के तहत सीज कर दिया गया। इस मामले में थाना अतरौलिया पर मु.अ.सं. 171/25, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

दूसरी गिरफ्तारी – छितौनी अंडरपास से:
दूसरी कार्रवाई उपनिरीक्षक उमेश चंद्र व संतोष कुमार ने अपनी टीम के साथ छितौनी अंडरपास पर की। एक अन्य मोटरसाइकिल सवार तीन व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त हैं:

  1. शिवम यादव (25)
  2. अंकित यादव (22)
  3. विपिन यादव (23)

इनके पास से भी एक देशी तमंचा .315 बोर और तीन जिंदा कारतूस बरामद हुए। मौके पर मौजूद मोटरसाइकिल (काली स्प्लेंडर प्लस) के वैध दस्तावेज व ड्राइविंग लाइसेंस न मिलने पर वाहन को भी धारा 207 एमवी एक्ट के तहत सीज किया गया। अभियुक्तों के विरुद्ध थाना अतरौलिया पर मु.अ.सं. 172/25, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्तों की सूची:

  1. हिमांशु मौर्य
  2. शुभम यादव
  3. मिथलेश राजभर
  4. शिवम यादव
  5. अंकित यादव
  6. विपिन यादव

बरामदगी:

  • 02 देशी तमंचा (.315 बोर)
  • 06 जिंदा कारतूस (.315 बोर)
  • 02 मोटरसाइकिल (स्प्लेंडर प्लस व अपाचे), सीज

पुलिस ने सभी अभियुक्तों का चालान न्यायालय भेज दिया है। थाना अतरौलिया पुलिस की इस कार्रवाई को स्थानीय प्रशासन और नागरिकों ने सराहा है।

Join Us

Leave a Comment