आजमगढ:वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा (IPS) के निर्देशन में अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत आज जनपद आजमगढ़ की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। थाना रौनापार एवं जीयनपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने एक शातिर व 25,000 रुपये के इनामिया हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त को मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान रवि उर्फ रविशंकर पुत्र रामकेवल निवासी चिउटी डांड, थाना दोहरीघाट, जनपद मऊ, उम्र 24 वर्ष के रूप में हुई है। आरोपी पर जनपद आजमगढ़ और मऊ के विभिन्न थानों में कुल 17 गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें हत्या का प्रयास, अवैध शस्त्र, चोरी, गैंगस्टर एक्ट व गिरोहबंदी जैसे संगीन आरोप शामिल हैं।
मुठभेड़ का घटनाक्रम:
पुलिस को सूचना मिली थी कि शातिर अपराधी रवि उर्फ रविशंकर संदिग्ध परिस्थितियों में मोटरसाइकिल से सुरैना बाजार की ओर बढ़ रहा है। थाना रौनापार, जीयनपुर और चौकी महुला की पुलिस टीम ने बलपुर लिंक खड़जा मार्ग पर घेराबंदी की। कुछ देर बाद एक संदिग्ध मोटरसाइकिल आते दिखाई दी, जिसे पुलिस ने रुकने का संकेत दिया। पुलिस को देखकर बाइक फिसल गई और अभियुक्त ने तमंचे से फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में अभियुक्त के पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया।
बरामदगी:
- 01 अदद देशी तमंचा .315 बोर
- 01 अदद खोखा कारतूस .315 बोर
- 01 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर
- ₹10,100 नगद
- 01 मोटरसाइकिल (बिना नम्बर प्लेट)
दर्ज मुकदमा:
घटना के संबंध में थाना रौनापार में मु0अ0सं0- 189/2025, धारा 109 BNS व 3/25 A. Act. के तहत मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम:
थाना रौनापार पुलिस टीम:
- थानाध्यक्ष अनुपम जायसवाल
- उ0नि0 विवेक सिंह (प्रभारी चौकी महुला)
- हे0का0 शिवशंकर प्रसाद
- हे0का0 दिनेश कुमार यादव
- म0का0 पूजा
- का0 सुमित कुमार
- का0 धर्मेन्द्र कुमार
- का0 विकास कुमार यादव
- का0 शक्तिचंद
थाना जीयनपुर पुलिस टीम:
- थानाध्यक्ष जितेन्द्र बहादुर सिंह
- उ0नि0 जाफर खान (प्रभारी चौकी लाटघाट)
- का0 बृजेश यादव
- हे0का0 राजेश कुमार
- का0 हरिकिशन मौर्या
- का0 शुभम तिवारी
- का0 अवधेश कुशवाहा
पुलिस अधीक्षक ने टीम को इस सराहनीय कार्य के लिए बधाई दी है और कहा है कि अपराधियों के खिलाफ ऐसी कार्यवाहियां आगे भी जारी रहेंगी। घायल अभियुक्त का इलाज पुलिस सुरक्षा में कराया जा रहा है और अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है।



- उन्नाव में 4.99 करोड़ की लागत से बने पुल की एप्रोच रोड धंसी, गुणवत्ता पर उठे सवाल
- अयोध्या: छह माह पहले बना 150 करोड़ का ओवरब्रिज धंसा, गुणवत्ता पर उठे सवाल
- जीयनपुर थाना क्षेत्र में साइबर फ्रॉड पीड़ित को राहत, 7000 रुपये की हुई वापसी
- आजमगढ़ :कंधरापुर थाना पुलिस ने नाबालिग युवती को बहला-फुसलाकर भगाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
- रक्षाबंधन पर छात्राओं ने सफाई कर्मियों को बांधी राखी, दिया स्वच्छता का संदेश