आजमगढ़, 23 मई 2025 — जनपद की प्रतिभाशाली महिला आरक्षी चमन खातून ने प्रदेश स्तर पर आजमगढ़ पुलिस का नाम रोशन किया है। 25वीं प्री यूपी स्टेट शूटिंग प्रतियोगिता 2025 के तहत आयोजित 10 मीटर एयर पिस्टल प्रतियोगिता (महिला वर्ग) में उन्होंने उत्तर प्रदेश पुलिस सेवाओं के अंतर्गत #3rd रैंक (कांस्य पदक) प्राप्त कर जिले को गौरवान्वित किया।
यह प्रतियोगिता यूपी स्टेट राइफल एसोसिएशन लखनऊ द्वारा आयोजित की गई थी, जो कि प्रयागराज में संपन्न हुई। चमन खातून की इस उपलब्धि के उपलक्ष्य में आज दिनांक 23 मई 2025 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़, श्री हेमराज मीना द्वारा उन्हें मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर एसएसपी ने चमन खातून की मेहनत, समर्पण और अनुशासन की सराहना की तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
आजमगढ़ पुलिस विभाग में यह सम्मान न केवल चमन खातून के लिए बल्कि उन सभी महिला पुलिसकर्मियों के लिए प्रेरणास्त्रोत है जो खेलों और सेवा दोनों में उत्कृष्टता प्राप्त करने की दिशा में कार्यरत हैं।



- आजमगढ़: कलाकारों ने मेकअप कला से गढ़ा माँ दुर्गा का जीवंत स्वरूप
- उन्नाव में 4.99 करोड़ की लागत से बने पुल की एप्रोच रोड धंसी, गुणवत्ता पर उठे सवाल
- अयोध्या: छह माह पहले बना 150 करोड़ का ओवरब्रिज धंसा, गुणवत्ता पर उठे सवाल
- जीयनपुर थाना क्षेत्र में साइबर फ्रॉड पीड़ित को राहत, 7000 रुपये की हुई वापसी
- आजमगढ़ :कंधरापुर थाना पुलिस ने नाबालिग युवती को बहला-फुसलाकर भगाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार