आजमगढ़, 22 मई 2025 — थाना पवई पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। मुखबिर की सटीक सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक अभियुक्त को अवैध तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार, उ0नि0 मनीष मिश्रा अपनी टीम के साथ गश्त पर थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति अवैध हथियार के साथ प्रतापपुर नहर से भानीपुर की ओर जाने वाले मार्ग पर मौजूद है। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बताए गए स्थान पर दबिश दी और अभियुक्त गोविन्द शर्मा पुत्र प्रमोद शर्मा, निवासी ग्राम जमुहट, थाना पवई, जनपद आजमगढ़ को सुबह करीब 9:25 बजे मौके से गिरफ्तार कर लिया।
अभियुक्त के कब्जे से एक अदद नाजायज तमंचा .315 बोर और एक जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद हुआ। पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मु0अ0सं0 154/25 पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही प्रारंभ कर दी है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:
- उ0नि0 मनीष मिश्रा, थाना पवई
- का0 सुरेन्द्र यादव, थाना पवई
- हे0का0 कपिल सिंह, थाना पवई
पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ ने टीम की सराहना करते हुए कहा कि जनपद में अवैध हथियारों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा और अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।



- हत्या की नियत से मारपीट करने वाले तीन अभियुक्त गिरफ्तार
- आजमगढ़ में वायरल आपत्तिजनक वीडियो पर पुलिस की त्वरित कार्रवाई, अभियुक्त गिरफ्तार
- गैंगस्टर एक्ट में वांछित 02 अभियुक्त गिरफ्तार कन्धरापुर पुलिस की बड़ी सफलता
- आजमगढ़: हत्या के अभियोग में वांछित तीन अभियुक्त गिरफ्तार, चारपाई व मोटरसाइकिल बरामद
- बिलरियागंज पुलिस ने वध हेतु ले जाए जा रहे प्रतिबंधित गोवंश के साथ दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार