आजमगढ़:थाना देवगांव पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए चोरी की मोटरसाइकिल और अवैध असलहे के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी बुधवार देर रात हाईड्रिल तिराहे के पास की गई, जहां पुलिस गश्त के दौरान सतर्कता बरतते हुए एक संदिग्ध युवक को धर दबोचा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, उ0नि0 सुभाष तिवारी अपनी टीम के साथ रात्रि गश्त पर थे। इसी दौरान एक व्यक्ति मोटरसाइकिल से लालगंज बाईपास रोड की ओर से आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस को देखकर वह युवक घबरा गया और मोटरसाइकिल मोड़कर भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन जल्दबाजी में मोटरसाइकिल फिसल गई और वह गिर पड़ा। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे मौके पर ही रात करीब 12:54 बजे पकड़ लिया।
पकड़े गए युवक ने अपना नाम विनोद सिंह उर्फ पिंकू पुत्र महेन्द्र प्रताप सिंह, निवासी लोहरा खोर, थाना चंदवक, जनपद जौनपुर बताया। तलाशी लेने पर उसके पास से एक अवैध देसी तमंचा (.315 बोर), एक जिन्दा कारतूस (.315 बोर) और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई।
गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ थाना देवगांव में मु0अ0सं0 171/2025, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व 317(2) बीएनएस के तहत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
बरामदगी का विवरण:
- एक अदद अवैध देशी तमंचा (.315 बोर)
- एक अदद जिन्दा कारतूस (.315 बोर)
- चोरी की एक मोटरसाइकिल
गिरफ्तारी करने वाली टीम में शामिल पुलिसकर्मी:
- उ0नि0 सुभाष तिवारी
- उ0नि0 चित्रांशु मिश्रा
- उ0नि0 अभिषेक मिश्रा
- उ0नि0 लालबहादुर प्रसाद
- का0 अजय पाल
- का0 सुरेश यादव




- नई किरण पहल के तहत आजमगढ़ पुलिस ने दो बिछड़े परिवारों का पुनर्मिलन कराया
- मुबारकपुर पुलिस ने साइबर ठगी के शिकार पीड़ित को ₹19,849 की राशि दिलाई वापस
- आजमगढ़: अपहरण के मामले में वांछित आरोपी गिरफ्तार, पीड़िता सकुशल बरामद
- बिलरियागंज पुलिस की बड़ी सफलता, चोरी की मोटरसाइकिल व अवैध असलहा के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार
- बिलरियागंज पुलिस ने हत्या के प्रयास में वांछित आरोपी को दबोचा