आजमगढ़ शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में ज्वैलरी की दुकान से सोने के कड़े चुराने वाली महिला अभियुक्ता को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया है। घटना 29 अप्रैल 2025 की है, जब एक महिला ग्राहक बनकर दुकान पर आई थी और मौका देखकर दो सोने के कड़े चुरा कर फरार हो गई थी।
घटना का विवरण:
पीड़ित दीपक कुमार वर्मा पुत्र राजकुमार सेठ निवासी अनन्तपुरा कटरा, थाना कोतवाली आजमगढ़ ने बताया कि शाम करीब 5:45 बजे एक नकाबपोश महिला उनकी दुकान पर आई और सोने के कड़े दिखाने को कहा। उन्होंने उसे कई सेट कड़े दिखाए, जिसमें से महिला ने दो कड़े पहन लिए। इसी दौरान दुकानदार किसी अन्य ग्राहक को दिखाने में व्यस्त हो गया, तभी महिला मौका पाकर दो कड़े पहनकर दुकान से निकल गई। काफी खोजबीन के बाद जब महिला नहीं मिली, तब पीड़ित ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई।
इस मामले में थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0-236/25, धारा 303(2) बीएनएस के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था।
गिरफ्तारी का विवरण:
गुरुवार को पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर चूड़ीहार मोहल्ला, थाना सरायमीर निवासी समा परवीन पत्नी रईश अहमद (उम्र 30 वर्ष) को कालीचौरा तिराहे से सुबह करीब 08:45 बजे गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान उसके पास से चोरी के दो पीले धातु के कड़े, एक ओप्पो मोबाइल फोन, और ₹1160 नगद बरामद हुए।
गिरफ्तारी करने वाली टीम:
- उ0नि0 सूरज कुमार चौधरी
- उ0नि0 रामकिशोर शर्मा
- हे0का0 संतोष तिवारी
- हे0का0 सुनील कुमार
- म0का0 अर्चना पाण्डेय



- आजमगढ़ ब्रिक किल्न ओनर्स एसोसिएशन में नए पदाधिकारी निर्वाचित
- हर घर तिरंगा अभियान के तहत दुर्गा शक्ति सेवा ट्रस्ट द्वारा नगर में निःशुल्क तिरंगा वितरण
- सर्वोदय पब्लिक स्कूल में 10वां पद ग्रहण समारोह संपन्न
- आजमगढ़:शिब्ली नेशनल कॉलेज में वृहद तिरंगा मेला एवं भव्य तिरंगा म्यूज़िकल कॉन्सर्ट का आयोजन
- सिधारी में S.N.R.D. पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया श्री कृष्ण जन्मोत्सव