आजमगढ़ पुलिस के दो जांबाज़ निशानेबाज़ों ने जीता राज्यस्तरीय शूटिंग में सिल्वर मेडल, एसएसपी ने किया सम्मानित

शेयर जरूर कीजिए.

आजमगढ़ :प्रयागराज में आयोजित 25वीं प्री यूपी स्टेट शूटिंग प्रतियोगिता 2025 में आजमगढ़ पुलिस के दो अधिकारियों ने उल्लेखनीय प्रदर्शन कर राज्यस्तर पर दूसरा स्थान (सिल्वर मेडल) प्राप्त किया। इस सफलता पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना द्वारा दोनों को 05-05 हजार रुपये नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

यूपी स्टेट राइफल एसोसिएशन, लखनऊ द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में 10 मीटर एयर पिस्टल (पुरुष वर्ग) में एसपी सिटी आजमगढ़ के स्टेनो श्री संजीव पाण्डेय ने शानदार निशानेबाजी करते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस सेवाओं में द्वितीय स्थान हासिल किया।

वहीं, महिला वर्ग की 10 मीटर एयर पिस्टल प्रतियोगिता में महिला आरक्षी शिरीना बानों ने भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस सेवाओं में दूसरा स्थान प्राप्त किया।

इस अवसर पर एसएसपी हेमराज मीना ने दोनों विजेताओं को नकद पुरस्कार सौंपते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और कहा कि “इनकी यह उपलब्धि न केवल आजमगढ़ पुलिस के लिए गर्व की बात है, बल्कि अन्य कर्मियों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत है।”

Join Us

Leave a Comment