थाना गंभीरपुर पुलिस ने ट्राली चोरी की दो घटनाओं का किया सफल खुलासा, दो अभियुक्त गिरफ्तार

शेयर जरूर कीजिए.

आजमगढ़, 20 मई 2025 – थाना गंभीरपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस टीम ने ट्राली चोरी की दो घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्तों के कब्जे से चोरी गई ट्राली, दो मोबाइल फोन, नकदी और अन्य दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं।

दिनांक 19.05.2025 को वादिनी पुष्पा पत्नी किंसलाल निवासी ग्राम शंकरपुर, थाना बरदह द्वारा थाना गंभीरपुर में एक प्रार्थना पत्र देकर बताया गया कि उनके ट्रैक्टर की ट्राली चुरा ली गई है। इस संबंध में थाना गंभीरपुर पर मु0अ0सं0-141/25 धारा 303(2) BNS के तहत केस दर्ज किया गया था। इसमें तीन अभियुक्त नामजद किए गए थे:

  1. सिकन्दर पुत्र सुबेदार निवासी शंकरपुर
  2. विशाल उर्फ विनीत पुत्र कैलाश निवासी बनावा
  3. एक अन्य अज्ञात व्यक्ति।

आज दिनांक 20.05.2025 को उ0नि0 विजय कुमार शुक्ला व उनकी टीम गोसाईं की बाजार नहर पुलिया क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग में लगी थी। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि चोरी गई ट्राली एक ट्रैक्टर में लगाकर मेहनगर की ओर ले जाई जा रही है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर तीन संदिग्ध व्यक्तियों को देखा, जिनमें से एक व्यक्ति पुलिस को देखकर फरार हो गया। शेष दो को मौके से पकड़ लिया गया।

  1. विनीत कुमार उर्फ विशाल पुत्र कैलाश हरिजन (उम्र 23 वर्ष), निवासी ग्राम बनावा, थाना गंभीरपुर
  2. विनय कुमार उर्फ सुरेन्द्र पुत्र सूबेदार हरिजन (उम्र 25 वर्ष), निवासी ग्राम शंकरपुर, थाना बरदह

फरार अभियुक्त का नाम सिकन्दर पुत्र सूबेदार बताया गया है।

पकड़े गए अभियुक्तों ने बताया कि 8-9 महीने पहले इन्होंने एक मंदबुद्धि व्यक्ति को ₹100 देकर गोसाईं की बाजार से मोटरसाइकिल मंगाई थी, जिसे बाद में जौनपुर में बेच दिया गया था। इस संबंध में थाना गंभीरपुर में पूर्व से ही मु0अ0सं0-338/2024 धारा 303(2)/317(2) BNS दर्ज है। अब इस नए घटनाक्रम के बाद उसमें धारा 317(2) BNS की भी बढ़ोत्तरी की गई है।

  • एक चोरी की गई ट्राली
  • एक टच मोबाइल (Samsung)
  • एक टच मोबाइल (Oppo)
  • ₹1130 नगद
  • दो पैन कार्ड
  • एक आधार कार्ड
  • एक ड्राइविंग लाइसेंस
  1. उ0नि0 विजय कुमार शुक्ला
  2. हे0का0 निहाल सिंह
  3. का0 नितेश यादव
  4. का0 सुरेश यादव
  5. का0 अमित यादव
    (थाना गंभीरपुर, जनपद आजमगढ़)

थाना गंभीरपुर पुलिस की इस कार्रवाई की स्थानीय लोगों द्वारा सराहना की जा रही है। इससे अपराधियों में खौफ और आम जनता में विश्वास बढ़ा है।

Join Us

यह भी पढ़ें –

Leave a Comment