आजमगढ़:शिवा हुंडई कार शोरूम का भव्य उद्घाटन, लालगंज तहसील शेखूपुर (छावनी) में MSB VAN सेवा की भी हुई शुरुआत

शेयर जरूर कीजिए.

आजमगढ़ जनपद के लालगंज तहसील के शेखूपुर (छावनी) में शिवा हुंडई कार शोरूम का भव्य उद्घाटन समारोह संपन्न हुआ। उद्घाटन फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलन के साथ संयुक्त रूप से मैनेजिंग डायरेक्टर प्रदीप सिंह एवं श्री राजेश सिंह द्वारा किया गया।

इस अवसर पर हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड से टीएसएम श्री अखिलेश सिंह, हुंडई के प्रतिष्ठित ग्राहकगण एवं कर्मचारीगण भी मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान शोरूम के जनरल मैनेजर अश्वनी उपाध्याय ने जानकारी दी कि अब लालगंज स्थित इस शोरूम से हुंडई की किसी भी मॉडल की गाड़ी खरीदी जा सकती है।

इस मौके पर MSB VAN (मोबाइल सर्विस वैन) सेवा का भी उद्घाटन किया गया, जो उपभोक्ताओं को उनके घर पर ही गाड़ी की सर्विस सुविधा उपलब्ध कराएगी। यह सुविधा विशेष रूप से शिवा हुंडई लालगंज द्वारा दी जा रही है, जिससे ग्राहकों को अब अधिक सुविधा और सहजता मिलेगी।

इस भव्य उद्घाटन समारोह में जनरल मैनेजर सेल्स अश्वनी उपाध्याय, जनरल मैनेजर सर्विस पवन सिंह, कमलेश राय, दिनेश गुप्ता, राम गिरि और जयप्रकाश सहित कई विशिष्टजन उपस्थित रहे।

यह आयोजन न केवल क्षेत्र के लोगों के लिए सुविधा लेकर आया है, बल्कि हुंडई के प्रति ग्राहकों के विश्वास को और सुदृढ़ करेगा।

Join Us

Leave a Comment