आजमगढ़:रानी अहिल्याबाई होलकर की जयंती के अवसर पर चिल्ड्रेन हायर सेकेंडरी स्कूल, हरवंशपुर, आजमगढ़ में मंगलवार को समर कैंप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री करुणापति मिश्र ने किया तथा अनुभवी शिक्षकों और शिक्षिकाओं के निर्देशन में विद्यार्थियों ने साहित्य, कला, संगीत, विज्ञान सहित विभिन्न ललित कलाओं के माध्यम से अपनी अंतर्निहित प्रतिभाओं का उत्साहपूर्वक प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर बच्चों ने न केवल अपनी रचनात्मक क्षमताओं को उजागर किया, बल्कि विविध विषयों के ज्ञान को आत्मसात कर मनोरंजन और शिक्षण का संतुलन भी स्थापित किया। छात्र-छात्राओं की वैज्ञानिक दृष्टिकोण और अद्भुत नवाचार क्षमता को देखकर संस्थापक प्रबंधक श्री बजरंग त्रिपाठी, प्रबंधक डॉ. कृष्ण मोहन त्रिपाठी एवं उपाध्यक्ष श्री एस.पी. शुक्ल ने मुक्तकंठ से प्रशंसा की और भविष्य में उत्कृष्ट कार्यों हेतु बच्चों को प्रेरित किया।
विद्यालय परिसर में रचनात्मक ऊर्जा और उत्साह का वातावरण रहा, जो छात्रों के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक सकारात्मक पहल सिद्ध हुई।




- जीयनपुर थाना क्षेत्र में साइबर फ्रॉड पीड़ित को राहत, 7000 रुपये की हुई वापसी
- आजमगढ़ :कंधरापुर थाना पुलिस ने नाबालिग युवती को बहला-फुसलाकर भगाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
- रक्षाबंधन पर छात्राओं ने सफाई कर्मियों को बांधी राखी, दिया स्वच्छता का संदेश
- आजमगढ़:मुबारकपुर की बेटी ने रचा इतिहास, भारत को दिलाया अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती में गौरव।
- “ऑपरेशन कनविक्शन” के तहत गैंगस्टर एक्ट में आरोपी को 6 वर्ष का कारावास, ₹5000 का जुर्माना