आजमगढ़: सिधारी स्थित एसएनआरडी पब्लिक स्कूल में ग्रीष्मकालीन अवकाश से पूर्व छात्रों के लिए “फ्रूट्स डे”, “आइसक्रीम डे”, “फन डे” एवं “प्रोजेक्ट वर्क डे” का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्ले ग्रुप से लेकर कक्षा 12वीं तक के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और विभिन्न गतिविधियों का आनंद उठाया।
प्ले ग्रुप से कक्षा पाँच तक के बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें बच्चों ने रंग-बिरंगे वेशभूषा में भाग लेकर सभी का मन मोह लिया। वहीं, आइसक्रीम डे पर विद्यालय प्रबंधन की ओर से सभी बच्चों के लिए आइसक्रीम की व्यवस्था की गई, जिसे पाकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे।
फन डे के अंतर्गत बच्चों ने डीजे की धुन पर खूब डांस किया और मस्ती भरे माहौल का लुत्फ उठाया। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक शिवम तिवारी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए शांति, धैर्य और परिश्रम के साथ कार्य करना आवश्यक है। हर अनुभव से कुछ न कुछ सीखना चाहिए और जीवन को आनंद व सकारात्मकता के साथ जीना चाहिए।
विद्यालय के प्रबंधक श्री सत्य प्रकाश तिवारी उर्फ पप्पू पंडित ने बच्चों को गर्मियों में स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि गर्मी में अधिक से अधिक पानी पिएं, हल्के व ढीले कपड़े पहनें और तेज धूप से बचें।




- जीयनपुर थाना क्षेत्र में साइबर फ्रॉड पीड़ित को राहत, 7000 रुपये की हुई वापसी
- आजमगढ़ :कंधरापुर थाना पुलिस ने नाबालिग युवती को बहला-फुसलाकर भगाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
- रक्षाबंधन पर छात्राओं ने सफाई कर्मियों को बांधी राखी, दिया स्वच्छता का संदेश
- आजमगढ़:मुबारकपुर की बेटी ने रचा इतिहास, भारत को दिलाया अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती में गौरव।
- “ऑपरेशन कनविक्शन” के तहत गैंगस्टर एक्ट में आरोपी को 6 वर्ष का कारावास, ₹5000 का जुर्माना