पोल्ट्री फार्म संचालक की मारपीट कर जबरन जहर पिलाकर हत्या, रास्ते के विवाद में चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

शेयर जरूर कीजिए.

गोंडा (कौड़िया): सोमवार सुबह रास्ते के पुराने विवाद को लेकर जेठपुरवा पश्चिम पुरवा गांव में सनसनीखेज वारदात हो गई। गांव से कुछ दूरी पर स्थित पोल्ट्री फार्म में सो रहे पोल्ट्री संचालक श्याम सिंह उर्फ बबलू (पुत्र तेज बहादुर सिंह) को चार लोगों ने पहले बुरी तरह पीटा और फिर जबरन जहर पिला दिया। हालत बिगड़ने पर परिजन उन्हें इलाज के लिए ले गए, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।

परिजनों के अनुसार, घायल अवस्था में श्याम सिंह लड़खड़ाते हुए घर पहुंचे और उन्होंने आपबीती बताई। उनके मुंह से झाग निकल रहा था। तत्काल उन्हें मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, वहां से निजी अस्पताल, फिर दुखहरण स्थित एक अस्पताल और अंत में लखनऊ ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।

मृतक के छोटे भाई रामनाथ सिंह ने बताया कि 17 मई को गांव में सार्वजनिक रास्ते को बंद करने की कोशिश हो रही थी, जिसका श्याम सिंह और गांववालों ने विरोध किया था। पुलिस को बुलाया गया और गंभीर धाराओं में रिपोर्ट भी दर्ज हुई थी। आशंका जताई जा रही है कि इसी रंजिश में श्याम सिंह की हत्या की गई।

इस दर्दनाक घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। पत्नी सरिता सिंह बेसुध हो गईं। बेटियां निधि, क्षमा, श्रद्धा और बेटा अंश सहित पिता तेज बहादुर सिंह और मां पुष्पा का भी रो-रोकर बुरा हाल है।

इंस्पेक्टर अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और कमल बहादुर समेत चार लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है।

Join Us

Leave a Comment