वाराणसी। संकटमोचन मंदिर के महंत और आईआईटी बीएचयू के प्रोफेसर विश्वंभर नाथ मिश्र के तुलसी घाट स्थित आवास में करोड़ों रुपये मूल्य के जेवरात और तीन लाख रुपये नकद की चोरी हो गई। चोरी की यह वारदात रविवार की सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे के बीच की बताई जा रही है। सोमवार को दिल्ली से लौटे प्रो. मिश्र को घर पहुंचने पर इस बड़ी चोरी की जानकारी मिली।
घटना की जानकारी मिलते ही भेलूपुर थाने की पुलिस और एसओजी टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस महंत आवास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, जिसमें तीन युवक मेन गेट से तीन झोले लेकर जाते हुए नजर आए हैं। फुटेज और मौके की स्थिति से साफ है कि चोर घर की भलीभांति जानकारी रखते थे।
महंत के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार पांडेय ने भेलूपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि प्रो. मिश्र दिल्ली में थे और उनकी पत्नी आभा मिश्र स्वास्थ्य कारणों से बाहर थीं। सोमवार दोपहर जब वह प्रो. मिश्र को लेने एयरपोर्ट गए, उसी दौरान तुलसी घाट स्थित स्टाफ सूरज मिश्रा का फोन आया कि आवास के पहले मंजिल का पिछला दरवाजा खुला मिला है।
घर पहुंचने पर देखा गया कि एक अलमारी की कुंडी टूटी हुई थी, जबकि दूसरी अलमारी को खोलकर उसमें रखे नकद और जेवरात चुरा लिए गए थे। चोरी गए जेवरात में तीन पीढ़ियों के पारिवारिक गहने शामिल हैं, जिनकी कीमत करोड़ों में आंकी जा रही है।
फोन पर आभा मिश्र ने बताया कि चोर दादी की दी हुई चूड़ियां, सोने के कड़े, डायमंड और नवरत्न सेट, ब्रेसलेट्स, पन्ना-माणिक और पर्ल सेट, स्वरोस्की ज्वेलरी सहित कुल करीब 25 कीमती जेवरात और नकदी लेकर फरार हो गए हैं।
इससे पहले भी दिसंबर 2011 में महंत आवास परिसर से हनुमान मंदिर की दुर्लभ रामचरित मानस पांडुलिपि और कलाकृतियां चोरी हो चुकी हैं।
पुलिस फिलहाल वर्तमान और पूर्व नौकरों से पूछताछ कर रही है। शक उन्हीं पर है जो घर की स्थिति और गहनों की जानकारी रखते थे। भेलूपुर पुलिस और एसओजी की कुल पांच टीमें मामले की तहकीकात में जुटी हैं। अधिकारियों का दावा है कि जल्द ही चोरी की गुत्थी सुलझा ली जाएगी।



- जीयनपुर थाना क्षेत्र में साइबर फ्रॉड पीड़ित को राहत, 7000 रुपये की हुई वापसी
- आजमगढ़ :कंधरापुर थाना पुलिस ने नाबालिग युवती को बहला-फुसलाकर भगाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
- रक्षाबंधन पर छात्राओं ने सफाई कर्मियों को बांधी राखी, दिया स्वच्छता का संदेश
- आजमगढ़:मुबारकपुर की बेटी ने रचा इतिहास, भारत को दिलाया अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती में गौरव।
- “ऑपरेशन कनविक्शन” के तहत गैंगस्टर एक्ट में आरोपी को 6 वर्ष का कारावास, ₹5000 का जुर्माना