आजमगढ़:एसएसपी हेमराज मीना के निर्देशन में जनपद आजमगढ़ में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत अतरौलिया पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। हत्या की एक सनसनीखेज घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त .30 बोर की पिस्टल, दो मैगजीन (एक में एक जिंदा कारतूस) और चार पहिया वाहन नंबर UP 50AF 3687 बरामद किया गया है।
दिनांक 16 मई 2025 को थाना अतरौलिया क्षेत्र के ग्राम नाऊपुर निवासी रामबली राजभर ने थाने में तहरीर दी थी कि उनके दामाद संजीव पाण्डेय उर्फ संजू और बृसकेतु सिंह उर्फ सुजीत के बीच वाहन आगे-पीछे करने को लेकर विवाद हुआ था। विवाद के दौरान मौके पर अवधेश नारायण सिंह और भगवान सिंह भी पहुंच गए, जिससे विवाद और बढ़ गया।
बीच-बचाव करने आई रामबली की पत्नी रमावती देवी (उम्र 52 वर्ष) को गोली लग गई, जिससे इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। इस पर थाना अतरौलिया में मु0अ0सं0 163/25 धारा 103(1) BNS दर्ज किया गया था, जिसे आगे साक्ष्यों के आधार पर धारा 105/109(1)/3(5) BNS व 3/25/27 Arms Act में तरमीम किया गया।
आज दिनांक 18 मई 2025 को थाना अतरौलिया के प्रभारी अमित कुमार मिश्र और उनकी टीम ने मुखबिर की सूचना पर मण्डोही से बहिरादेव मंदिर जाने वाली सड़क के पास से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त हैं:
- अवधेश नारायण सिंह उर्फ चुन्नू सिंह (40 वर्ष), निवासी नाऊपुर, अतरौलिया
- संजीव पाण्डेय उर्फ संजू (26 वर्ष), निवासी मुस्तफाबाद, थाना अहिरौली, अम्बेडकरनगर
अवधेश सिंह की निशानदेही पर उसके मुर्गी फार्म के पास से एक पिस्टल, दो मैगजीन (एक में एक जिंदा कारतूस) और घटना में प्रयुक्त वाहन बरामद किया गया।
अवधेश नारायण सिंह उर्फ चुन्नू सिंह के विरुद्ध पूर्व में हत्या, गैंगस्टर और आर्म्स एक्ट सहित कुल 6 मुकदमे दर्ज हैं।
संजीव पाण्डेय उर्फ संजू के विरुद्ध वर्तमान हत्या प्रकरण से संबंधित मुकदमा दर्ज है।
- एक अदद पिस्टल (.30 बोर)
- एक अदद जिंदा कारतूस
- दो अदद मैगजीन
- चार पहिया वाहन संख्या UP 50AF 3687
पुलिस टीम
- अमित कुमार मिश्र (थानाध्यक्ष, अतरौलिया)
- उ0नि0 विनय कुमार यादव
- उ0नि0 संतोष कुमार
- उ0नि0 जफर अयूब
- हे0का0 गोविन्द मौर्या
- का0 दीपांशू




- जीयनपुर थाना क्षेत्र में साइबर फ्रॉड पीड़ित को राहत, 7000 रुपये की हुई वापसी
- आजमगढ़ :कंधरापुर थाना पुलिस ने नाबालिग युवती को बहला-फुसलाकर भगाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
- रक्षाबंधन पर छात्राओं ने सफाई कर्मियों को बांधी राखी, दिया स्वच्छता का संदेश
- आजमगढ़:मुबारकपुर की बेटी ने रचा इतिहास, भारत को दिलाया अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती में गौरव।
- “ऑपरेशन कनविक्शन” के तहत गैंगस्टर एक्ट में आरोपी को 6 वर्ष का कारावास, ₹5000 का जुर्माना