महराजगंज थाना क्षेत्र के मोतीपुर गांव में सोमवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब एक युवक का शव गांव के सिवान में एक पेड़ से लटका मिला। मृतक की पहचान अरविंद यादव पुत्र रामचंदर यादव, उम्र लगभग 28 वर्ष, निवासी पतिला गौसपुर थाना बिलरियागंज, आजमगढ़ के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि अरविंद यादव मुंबई में कार्यरत था और कुछ दिन पहले ही अपनी ससुराल मोतीपुर आया हुआ था। सोमवार की सुबह ग्रामीणों ने गांव के पास खेत में एक पेड़ से शव लटका देखा, जिसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का निरीक्षण कर फॉरेंसिक टीम को बुलाया। टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर शव को पेड़ से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक के परिजनों ने इसे आत्महत्या न मानते हुए सुनियोजित हत्या का आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि अरविंद की हत्या कर शव को फांसी का रूप देने की साजिश रची गई है। घटनास्थल की परिस्थितियाँ भी संदिग्ध पाई गई हैं।
चौंकाने वाली बात यह रही कि मृतक की ससुराल महज कुछ दूरी पर होने के बावजूद न तो किसी ससुराल पक्ष के सदस्य ने घटनास्थल पर पहुंचने की जहमत उठाई और न ही पुलिस को सूचना दी, जिससे मामला और भी संदेहास्पद बन गया है।
पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा हो पाएगा। फिलहाल प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है और गंभीरता से जांच की जा रही है।




- जीयनपुर थाना क्षेत्र में साइबर फ्रॉड पीड़ित को राहत, 7000 रुपये की हुई वापसी
- आजमगढ़ :कंधरापुर थाना पुलिस ने नाबालिग युवती को बहला-फुसलाकर भगाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
- रक्षाबंधन पर छात्राओं ने सफाई कर्मियों को बांधी राखी, दिया स्वच्छता का संदेश
- आजमगढ़:मुबारकपुर की बेटी ने रचा इतिहास, भारत को दिलाया अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती में गौरव।
- “ऑपरेशन कनविक्शन” के तहत गैंगस्टर एक्ट में आरोपी को 6 वर्ष का कारावास, ₹5000 का जुर्माना