आजमगढ़:पारिवारिक विवाद में पुत्र ने पिता की कुल्हाड़ी से की हत्या, आजमगढ़ पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

शेयर जरूर कीजिए.

आजमगढ़,: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के निर्देशन में जनपद में अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत आजमगढ़ पुलिस ने एक सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है।

घटना थाना बरदह क्षेत्र के ग्राम अजाउर की है, जहां 13 मई को पारिवारिक विवाद के चलते एक बेटे ने अपने ही पिता की कुल्हाड़ी और मोटरसाइकिल के चैन-स्पॉकेट से निर्मित औजार से हमला कर हत्या कर दी। मृतक की पत्नी किशा देवी द्वारा दी गई तहरीर के अनुसार, पारिवारिक कहासुनी के दौरान जब उनका छोटा बेटा सुमित राजभर बीच-बचाव के लिए आया, तो विवाद बढ़ गया। इस दौरान सुमित ने गुस्से में आकर कुल्हाड़ी और एक लोहे के औजार से अपने पिता राजेन्द्र राजभर (उम्र लगभग 57 वर्ष) पर वार कर दिया, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।

पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अभियुक्त के विरुद्ध थाना बरदह में मु0अ0सं0 135/25 धारा 105 बी.एन.एस. के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया।

आज दिनांक 14 मई 2025 को उपनिरीक्षक सुरेन्द्र चन्द्र मिश्र एवं उनकी टीम ने वांछित अभियुक्त सुमित राजभर को कमालपुर चौराहे के पास से सुबह लगभग 9:30 बजे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय भेजा गया है।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:

  • नाम: सुमित राजभर
  • पिता का नाम: स्व. राजेन्द्र राजभर
  • निवासी: ग्राम अजाउर, थाना बरदह, जनपद आजमगढ़
  • पंजीकृत अभियोग: मु0अ0सं0 135/25 धारा 105 बी.एन.एस., थाना बरदह, जनपद आजमगढ़

आजमगढ़ पुलिस की तत्परता और प्रभावी कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों में भय और आमजन में सुरक्षा की भावना व्याप्त हुई है।

Join Us

Leave a Comment