आजमगढ़:थाना रौनापार के अंतर्गत अपहरण के मामले में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

शेयर जरूर कीजिए.

आजमगढ़, थाना रौनापार पुलिस ने एक अपहरण के मामले में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी एक नाबालिग लड़की के अपहरण के आरोप में की गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, वादी द्वारा 10 मई 2025 को थाना रौनापार में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में बताया गया था कि 9 मई को दोपहर लगभग 2 बजे उसकी पुत्री को आरोपी उत्तम सिंह पुत्र अज्ञात, निवासी कईता, थाना जीयनपुर, जनपद आजमगढ़, द्वारा बहला-फुसलाकर भगा ले जाया गया। इस संबंध में मु0अ0सं0 163/25, धारा 137(2), 87 बीएनएस के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया था।

पुलिस की सक्रियता के चलते 12 मई को अपहृता को बरामद कर लिया गया, और मामले में तेजी से कार्रवाई करते हुए आज 13 मई को प्रातः 10:10 बजे आरोपी उत्तम सिंह को लाटघाट बाज़ार से गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तारी उप निरीक्षक विवेक सिंह, चौकी प्रभारी महुला, एवं उनकी टीम द्वारा की गई। आरोपी को हिरासत में लेकर न्यायालय भेजा गया है।

थाना रौनापार पुलिस द्वारा इस कार्रवाई को एक बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है, जिससे क्षेत्र में कानून व्यवस्था के प्रति जनता का विश्वास और मजबूत हुआ है।

Join Us

Leave a Comment