आजमगढ़। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के निर्देशन में जनपद में अपराध और अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण बनाए रखने के क्रम में आजमगढ़ पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में दिनांक 13 मई 2025 को थाना अहरौला पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है।
चेकिंग के दौरान रिटायर्ड उपनिरीक्षक नितेश कुमार चौबे व उनकी टीम ने पुराचितू विड़हर अंडरपास के नीचे एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा। पूछताछ व तलाशी के दौरान उसके पास से एक अवैध तमंचा .315 बोर और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया।
गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान सौगंध यादव पुत्र मनोज यादव निवासी चक-चरांव, थाना फूलपुर, जनपद आजमगढ़ के रूप में हुई है, जिसकी उम्र लगभग 22 वर्ष है। पुलिस ने समय करीब 08:35 बजे उसे मौके से हिरासत में लिया।
इस मामले में थाना अहरौला पर अभियुक्त के खिलाफ मु.अ.सं. 189/2025, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त का चालान न्यायालय भेज दिया गया है।
आजमगढ़ पुलिस द्वारा की गई यह कार्रवाई अपराधियों में कानून का भय बनाए रखने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।




- मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स SUV महंगी, ₹4000 तक बढ़े दाम; डेल्टा+ मैनुअल वेरिएंट बंद
- आजमगढ़: कलाकारों ने मेकअप कला से गढ़ा माँ दुर्गा का जीवंत स्वरूप
- उन्नाव में 4.99 करोड़ की लागत से बने पुल की एप्रोच रोड धंसी, गुणवत्ता पर उठे सवाल
- अयोध्या: छह माह पहले बना 150 करोड़ का ओवरब्रिज धंसा, गुणवत्ता पर उठे सवाल
- जीयनपुर थाना क्षेत्र में साइबर फ्रॉड पीड़ित को राहत, 7000 रुपये की हुई वापसी