आजमगढ़। थाना सिधारी क्षेत्र में किशोरी के अपहरण के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने इस मामले में वांछित चल रहे एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 28 अप्रैल 2025 को वादी मुकदमा ने थाना सिधारी में लिखित तहरीर दी थी कि अभियुक्त मंदीप कुमार पुत्र छोटेलाल (उम्र 25 वर्ष) व अनीता देवी पत्नी छोटेलाल (उम्र लगभग 42 वर्ष), निवासी ग्राम गेलवारा हरिजन बस्ती, थाना सिधारी, जनपद आजमगढ़, ने वादी की 16 वर्षीय नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले गए।
इस आधार पर थाना सिधारी में मु0अ0सं0 0195/2025 धारा 137(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया। मामले की विवेचना उपनिरीक्षक मो. जावेद सिद्दीकी द्वारा की जा रही है। विवेचना के दौरान 07 मई 2025 को पीड़िता की सकुशल बरामदगी कर ली गई। पर्याप्त साक्ष्यों के आधार पर मुकदमे में धारा 87 बीएनएस व 7/8 पॉक्सो एक्ट की बढ़ोत्तरी की गई।
घटना के खुलासे के अंतर्गत दिनांक 10 मई 2025 को उपनिरीक्षक मो. जावेद सिद्दीकी व उनकी टीम ने अभियुक्त मंदीप कुमार को भदुली अंडरपास, बहदग्राम भदुली से दोपहर 1:15 बजे पुलिस हिरासत में ले लिया। गिरफ्तार अभियुक्त को विधिक कार्यवाही के उपरांत माननीय न्यायालय में पेश किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:
- नाम: मंदीप कुमार
- पिता का नाम: छोटेलाल
- पता: ग्राम गेलवारा हरिजन बस्ती, थाना सिधारी, जनपद आजमगढ़
- उम्र: लगभग 22 वर्ष




- जीयनपुर थाना क्षेत्र में साइबर फ्रॉड पीड़ित को राहत, 7000 रुपये की हुई वापसी
- आजमगढ़ :कंधरापुर थाना पुलिस ने नाबालिग युवती को बहला-फुसलाकर भगाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
- रक्षाबंधन पर छात्राओं ने सफाई कर्मियों को बांधी राखी, दिया स्वच्छता का संदेश
- आजमगढ़:मुबारकपुर की बेटी ने रचा इतिहास, भारत को दिलाया अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती में गौरव।
- “ऑपरेशन कनविक्शन” के तहत गैंगस्टर एक्ट में आरोपी को 6 वर्ष का कारावास, ₹5000 का जुर्माना