थाना सिधारी पुलिस को बड़ी सफलता, किशोरी के अपहरण के वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

शेयर जरूर कीजिए.

आजमगढ़। थाना सिधारी क्षेत्र में किशोरी के अपहरण के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने इस मामले में वांछित चल रहे एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 28 अप्रैल 2025 को वादी मुकदमा ने थाना सिधारी में लिखित तहरीर दी थी कि अभियुक्त मंदीप कुमार पुत्र छोटेलाल (उम्र 25 वर्ष) व अनीता देवी पत्नी छोटेलाल (उम्र लगभग 42 वर्ष), निवासी ग्राम गेलवारा हरिजन बस्ती, थाना सिधारी, जनपद आजमगढ़, ने वादी की 16 वर्षीय नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले गए।

इस आधार पर थाना सिधारी में मु0अ0सं0 0195/2025 धारा 137(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया। मामले की विवेचना उपनिरीक्षक मो. जावेद सिद्दीकी द्वारा की जा रही है। विवेचना के दौरान 07 मई 2025 को पीड़िता की सकुशल बरामदगी कर ली गई। पर्याप्त साक्ष्यों के आधार पर मुकदमे में धारा 87 बीएनएस व 7/8 पॉक्सो एक्ट की बढ़ोत्तरी की गई।

घटना के खुलासे के अंतर्गत दिनांक 10 मई 2025 को उपनिरीक्षक मो. जावेद सिद्दीकी व उनकी टीम ने अभियुक्त मंदीप कुमार को भदुली अंडरपास, बहदग्राम भदुली से दोपहर 1:15 बजे पुलिस हिरासत में ले लिया। गिरफ्तार अभियुक्त को विधिक कार्यवाही के उपरांत माननीय न्यायालय में पेश किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:

  • नाम: मंदीप कुमार
  • पिता का नाम: छोटेलाल
  • पता: ग्राम गेलवारा हरिजन बस्ती, थाना सिधारी, जनपद आजमगढ़
  • उम्र: लगभग 22 वर्ष
Join Us

Leave a Comment