आजमगढ़, 11 मई 2025:
थाना देवगांव पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने चोरी की 09 घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए 06 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। इनके कब्जे से चोरी की 05 मोटरसाइकिल, एक अवैध तमंचा व कारतूस, 03 मोबाइल फोन, 02 डीजे लाईट, एक रोड लाईट, 02 टुटे हुए स्पीकर, और ₹21,350 नगद बरामद किए गए हैं।
चोरी की घटनाओं का विवरण:
- 01 मई 2025: वादी धीरज मौर्या की तहरीर पर, 30 मार्च की रात एसपी डीजे की दुकान से डीजे सामान चोरी – मु0अ0सं0 147/2025, धारा 305 बीएनएस।
- 19 जनवरी 2025: चेवार गांव स्थित काली माता मंदिर से पीतल की घंटी चोरी – मु0अ0सं0 018/2025, धारा 305 बीएनएस।
- 01 फरवरी 2025: गायत्री मोड़ के पास से मोबाइल चोरी – मु0अ0सं0 046/2025, धारा 304 बीएनएस।
- 12 अप्रैल 2025: पन्नालाल यादव के घर के पास से मोटरसाइकिल चोरी – मु0अ0सं0 134/2025, धारा 303(2) बीएनएस।
- 18 अप्रैल 2025: लालगंज पुराने अस्पताल के पास से मोटरसाइकिल चोरी – मु0अ0सं0 144/2025, धारा 303(2) बीएनएस।
गिरफ्तारी की कार्यवाही:
दिनांक 11 मई 2025 को लालगंज-लहुआ रोड स्थित साई आईटीआई इंस्टिट्यूट के पास चेकिंग के दौरान 03 संदिग्ध व्यक्तियों को एक मोटरसाइकिल पर आते देख पुलिस टीम ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में अन्य अभियुक्तों के नाम भी सामने आए।
गिरफ्तार अभियुक्त:
- शिवाजी उर्फ चर्चीतनाथ पुत्र शोभनाथ – बधौना, थाना मेंहनाजपुर
- देवा उर्फ विपिन पुत्र राजेन्द्र – चिल्लुपुर, थाना मेंहनाजपुर
- आनन्द उर्फ मुलायम पुत्र अनिल राम – करसड़ा, थाना मेंहनाजपुर
- प्रत्यांशु सिंह उर्फ भोला सिंह पुत्र रणविजय सिंह – बेला, थाना मेंहनाजपुर
- अभिषेक कुमार पुत्र चन्द्रबली राम – हैबतपुर डुभाव, थाना तरवां
- गोपी यादव पुत्र राधेश्याम यादव – पवनी खुर्द, थाना मेंहनगर
इनसे पूछताछ में चोरी की घटनाओं की पुष्टि हुई। अभियुक्तों ने बताया कि वे दिन में रेकी कर रात में चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे।
फरार अभियुक्त:
- संजय गौड़ पुत्र सुबेदार – फिरोजपुर, थाना तरवा
- गोलू सिंह पुत्र अज्ञात – छोटकी पवनी, थाना मेंहनगर
- अविनाथ पुत्र चन्द्रबली – हैबतपुर डुभाव, थाना तरवां
पंजीकृत अभियोग:
- मु0अ0सं0 155/2025, धारा 317(2) बीएनएस व धारा 3/25 आर्म्स एक्ट, थाना देवगांव।
थाना वार अनावरण का विवरण:
- थाना देवगांव: 5 मुकदमे
- थाना मेंहनाजपुर: 1 मुकदमा
- थाना तरवां: 1 मुकदमा
- थाना बरदह: 1 मुकदमा
- थाना मेंहनगर: 1 मुकदमा




- जीयनपुर थाना क्षेत्र में साइबर फ्रॉड पीड़ित को राहत, 7000 रुपये की हुई वापसी
- आजमगढ़ :कंधरापुर थाना पुलिस ने नाबालिग युवती को बहला-फुसलाकर भगाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
- रक्षाबंधन पर छात्राओं ने सफाई कर्मियों को बांधी राखी, दिया स्वच्छता का संदेश
- आजमगढ़:मुबारकपुर की बेटी ने रचा इतिहास, भारत को दिलाया अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती में गौरव।
- “ऑपरेशन कनविक्शन” के तहत गैंगस्टर एक्ट में आरोपी को 6 वर्ष का कारावास, ₹5000 का जुर्माना