जनपद आजमगढ़ में फूलपुर पुलिस, स्वाट व सर्विलांस टीम को बड़ी सफलता, अन्तर्रजनपदीय लुटेरा गिरफ्तार – लूट की धनराशि, असलहा व कारतूस बरामद

शेयर जरूर कीजिए.

आजमगढ़। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन तथा क्षेत्राधिकारी फूलपुर अनिल वर्मा के कुशल मार्गदर्शन में थाना फूलपुर पुलिस, स्वाट व सर्विलांस टीम द्वारा लूट की बड़ी वारदात का खुलासा करते हुए अन्तर्रजनपदीय लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम सत्यम राजभर (उम्र 20 वर्ष) पुत्र भारत राजभर, निवासी ग्राम उर्नुखा थाना अखण्डनगर जनपद सुल्तानपुर है। पुलिस ने उसके कब्जे से लूट की धनराशि ₹31,150/-, एक तमंचा 315 बोरदो जिन्दा कारतूस, तथा एक मोबाइल फोन (टेक्नो कम्पनी का) बरामद किया है।

घटना का विवरण:

दिनांक 15 अप्रैल 2025 को वादी धर्मेन्द्र कुमार आर्य निवासी ग्राम सैदपुर थाना फूलपुर ने सूचना दी कि वह अपनी पत्नी के साथ पलिया बाजार स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा से ₹1 लाख निकालकर स्कूटी से घर जा रहे थे, तभी खन्जहाँपुर-सैदपुर रोड पर बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने उनकी पत्नी के सिर पर वार कर स्कूटी गिरा दी और गले की सोने की चेन, पर्स (जिसमें ₹1 लाख नकद, मोबाइल, पासबुक व चाभी थी) लूट कर फरार हो गए।

इस संबंध में थाना फूलपुर पर मु0अ0सं0 196/2025 धारा 309(6) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।

गिरफ्तारी की कार्यवाही:

पुलिस को सूचना मिली कि घटना के दोनों आरोपी शाहगंज से कटार होते हुए बिलारमऊ की ओर जा रहे हैं। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने सुबह 3:45 बजे सत्यम राजभर को बिलारमऊ मार्ग के पास भट्टे से गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसका साथी दिपांकल तिवारी पुत्र सुनील तिवारी निवासी चौबहा थाना सरपतहाँ जनपद जौनपुर मौके से फरार हो गया।

पूछताछ में खुलासा:

गिरफ्तार अभियुक्त सत्यम ने स्वीकार किया कि उसने व दिपांकल तिवारी ने मिलकर लूट की घटना को अंजाम दिया। उन्होंने महिला के गले से चेन छीनी, ₹1 लाख रुपये लूटे, तथा विरोध पर महिला के सिर पर कट्टे की मुठिया से वार किया। बाद में ₹40,000 सत्यम को मिले तथा चैन बेचने पर शेष रकम देने की बात कही गई। आरोपी ने मार्च 2025 में थाना बक्सा जनपद जौनपुर में भी एक दंपति से लूट की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की।

अभियोग:

  1. मु0अ0सं0 196/2025 धारा 309(6)/317(2) बीएनएस थाना फूलपुर, आजमगढ़
  2. मु0अ0सं0 231/2025 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम थाना फूलपुर, आजमगढ़

बरामदगी:

  • ₹31,150/- लूट की नगद राशि
  • एक अदद तमंचा 315 बोर
  • दो जिन्दा कारतूस
  • एक मोबाइल (टेक्नो कम्पनी)

फरार अभियुक्त:

  • दिपांकल तिवारी पुत्र सुनील तिवारी निवासी चौबहा थाना सरपतहाँ, जनपद जौनपुर

पुलिस टीम:

थाना फूलपुर टीम:

  • थानाध्यक्ष सच्चिदानन्द
  • उ0नि0 अजीज खान
  • उ0नि0 रज्जन द्विवेदी
  • हे0का0 अवधेश यादव
  • व0उ0नि0 गंगा राम विन्द

स्वाट टीम:

  • निरीक्षक नन्द कुमार तिवारी
  • उ0नि0 मनीष पाल
  • उ0नि0 संजय सिंह
  • उ0नि0 सुनील तिवारी
  • उ0नि0 शाबान
  • कांस्टेबल अरुण पांडेय
  • कांस्टेबल मुकेश यादव

सर्विलांस टीम:

  • उ0नि0 अतुल मिश्रा
  • हे0का0 चन्द्रमा मिश्रा

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने टीम को इस सफलता पर सराहना दी और फरार अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिए .

Join Us

Leave a Comment