आजमगढ़ पुलिस की बड़ी कामयाबी: 15 माह में 1661 खोए हुए एंड्रायड मोबाइल बरामद, 3 करोड़ की संपत्ति लौटाई

शेयर जरूर कीजिए.

आजमगढ़, 4 मई 2025 — वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के निर्देशन में आजमगढ़ पुलिस ने गुमशुदा मोबाइल फोन की बरामदगी के अभियान में एक और बड़ी सफलता हासिल की है। अप्रैल 2025 में पुलिस ने जनपद से खोए हुए कुल 106 एंड्रायड मोबाइल फोन (अनुमानित कीमत: 20 लाख रुपये) बरामद कर उन्हें उनके वास्तविक मालिकों को सुपुर्द किया।

इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन ने रिजर्व पुलिस लाइन, आजमगढ़ में आयोजित एक समारोह में सभी मोबाइल फोन को उनके स्वामियों को सौंपा।

आजमगढ़ पुलिस द्वारा फरवरी 2024 से मार्च 2025 के बीच चलाए गए विशेष अभियान के तहत अब तक कुल 1555 मोबाइल फोन (अनुमानित कीमत: 2 करोड़ 80 लाख रुपये) बरामद किए जा चुके हैं। इसके साथ ही, अप्रैल 2025 की बरामदगी को मिलाकर कुल संख्या 1661 मोबाइल फोन तक पहुंच गई है, जिनकी अनुमानित कुल कीमत करीब 3 करोड़ रुपये है।

यह सफलता कैसे मिली?

  • नागरिकों द्वारा सीईआईआर (CEIR) पोर्टल पर अपने खोए हुए मोबाइल की ऑनलाइन शिकायतें दर्ज की जाती हैं।
  • इन शिकायतों के आधार पर सीसीटीएनएस प्रभारी, आजमगढ़ को कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया।
  • तकनीकी संसाधनों और पुलिस की सतत निगरानी से मोबाइल फोन की पहचान कर उन्हें बरामद किया गया।

जनपद आजमगढ़ पुलिस की यह पहल आम नागरिकों के बीच विश्वास और सुरक्षा की भावना को मजबूत करती है। खोए हुए मोबाइल फोन की वापसी न केवल आर्थिक राहत है, बल्कि यह लोगों की डिजिटल पहचान और निजी डेटा की सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी अत्यंत महत्वपूर्ण है।

Join Us

Leave a Comment