गोरखपुर, गगहा क्षेत्र। रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली एक दिल दहला देने वाली घटना गगहा इलाके से सामने आई है। आज़मगढ़ जिले के खरिहानी गांव निवासी मनदीप यादव ने एकतरफा प्रेम में पागल होकर अपनी ही दो मौसेरी बहनों को गोली मार दी और फिर खुद को भी गोली मार ली। घटना के बाद तीनों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मनदीप यादव अपनी मौसेरी बहन से प्रेम करता था और उससे शादी करना चाहता था। वहीं लड़की उसे केवल एक भाई मानती थी। शिक्षित युवती M.Sc. पास है और एक पब्लिक स्कूल में शिक्षिका के रूप में कार्यरत है। दूसरी ओर, आरोपी मनदीप बेरोजगार था और उसके व्यवहार को लेकर लंबे समय से संदेह जताया जा रहा था।
मनदीप और युवती के बीच रिश्तेदारी के चलते आपसी बातचीत होती थी, जिसे आरोपी ने प्रेम समझ लिया। जब लड़की की सगाई तय हुई, तो वह तनावग्रस्त हो गया और सगाई के दिन से ही धमकियां देने लगा।
बताया जा रहा है कि सगाई के अगले ही दिन वह गोरखपुर सिविल लाइन स्थित सरकारी आवास पर जा पहुंचा। वहां पहले उसने युवती की छोटी बहन को गोली मारी, फिर अपनी प्रेम-पीड़ा की शिकार युवती को भी गोली मारी, और अंत में खुद को भी गोली मार ली।
इस दिल दहला देने वाले मामले की एक और पीड़ादायक पहलू यह है कि आरोपी की मानसिक स्थिति और उसकी धमकियों के बारे में पहले से जानकारी होने के बावजूद रिश्तेदारी की वजह से परिजनों ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। आरोपी के परिजनों ने भरोसा दिलाया था कि वह दोबारा ऐसा कुछ नहीं करेगा, लेकिन यह भरोसा अंततः एक त्रासदी में बदल गया।
“निम्मन के आधार” संस्था ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए मांग की है कि ऐसे मामलों में रिश्तेदारी के नाम पर चुप्पी साधने की प्रवृत्ति पर रोक लगाई जाए। मानसिक असंतुलन और आपराधिक प्रवृत्ति वाले लोगों को समय रहते चिन्हित कर आवश्यक कार्रवाई की जानी चाहिए।




- जीयनपुर थाना क्षेत्र में साइबर फ्रॉड पीड़ित को राहत, 7000 रुपये की हुई वापसी
- आजमगढ़ :कंधरापुर थाना पुलिस ने नाबालिग युवती को बहला-फुसलाकर भगाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
- रक्षाबंधन पर छात्राओं ने सफाई कर्मियों को बांधी राखी, दिया स्वच्छता का संदेश
- आजमगढ़:मुबारकपुर की बेटी ने रचा इतिहास, भारत को दिलाया अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती में गौरव।
- “ऑपरेशन कनविक्शन” के तहत गैंगस्टर एक्ट में आरोपी को 6 वर्ष का कारावास, ₹5000 का जुर्माना